समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष को लालकुंआ चौकी प्रभारी ने दी मुकदमा दर्ज करने की धमकी, चुनाव प्रयोग के लिए निजी इननोवा गाड़ी जमा कराने के लिए कहा
Lalkua outpost in-charge threatened Samajwadi Party district president to file a case, asked him to deposit his personal Innova car for election use.

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने गाजियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। सुधरी भाटी का कहना है कि गाजियाबाद पुलिस की ओर से उनके पास एक फोन आया था। फोन पर उनसे उनकी इननोवा गाड़ी चुनाव प्रचार मे प्रयोग के लिए जमा कराने की बात कही थी। सुधीर भाटी द्वारा इंकार करने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने की बात कही जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी का कहना है कि वह पार्टी प्रत्याशी के साथ क्षेत्र में लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वीरवार को उनके फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को गाजियाबाद के लालकुंआ पुलिस चौकी प्रभारी बताते हुए कहा कि वह अपनी इननोवा कार को चुनाव में पुलिस प्रयोग के लिए गाजियाबाद पुलिस लाइन में जमा करा दे।
आरटीओ ऑफिस की ओर से चुनाव में लोकसभा चुनाव में प्रयोग होने वाले वाहनों की जानकारी पुलिस को दी गई है। इनके बारे में पुलिस संबंधित वाहन स्वामियों से संपर्क कर उन्हें इसके बारे में बता रही है। पुलिस का इससे कोई लेना देना नहीं है।
——— कुंवर ज्ञानांजय सिंह, डीसीपी, गाजियाबाद सिटी
सुधीर भाटी ने कहा कि जब उन्होंने लाल कुआं चौकी प्रभारी को अपना परिचय देते हुए बताया कि यह उनकी निजी गाड़ी है। वह ऐसा नहीं कर सकते तो चौकी प्रभारी ने उन्हें फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। सुधीर भाटी ने कहा है कि वह गाजियाबाद पुलिस के रवैये के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस के इस रवैये से पता चलता है कि आम आदमी को किस प्रकार प्रताडि़त किया जा रहा है।
यह मेरी निजी गाड़ी है, कोई टैक्सी अथवा पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है। मैंने अपनी गाड़ी का वीआईपी नंबर लिया है जिसकी मेरे पास रसीद भी है। किसी आम आदमी की निजी गाड़ी को चुनाव के लिए कैसे जमा कराया जा सकता है। गाजियाबाद पुलिस का रवैया बेहद अपमानजनक था। निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की जाएगी।
——————— सुधीर भाटी, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, गौतम बुद्ध नगर