कुणाल शर्मा हत्याकांड़ : होटल और ब्याज के रूपयों के लिए हुई थी नाबालिग की हत्या, हत्यारोपियों से पुलिस मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
Kunal Sharma murder case: Minor was murdered for hotel and interest money, police encounter with murderers, three accused arrested

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नरेट के लिए चुनौती बना कुणाल शर्मा हत्याकांड़ के हत्यारोपियों से बुधवार देर शाम पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान कुणाल भाटी निवासी डाढा ग्रेटर नोएडा और हिमांशु निवासी अगौता जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है। कुणाल मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है। उसको उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मनोज नामक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। मनोज मृतक कुणाल शर्मा का परिचित है। पुलिस हत्याकांड़ में शामिल एक महिला आरोपी की तेजी से तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नाबालिग के अपहरण और हत्या में प्रयुक्त स्कोडा कार, बैग, गाड़ी पर लगी काली फिल्म, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कोतवाली बीटा-2 कोतवाली और स्वाट टीम के साझा प्रयासों से हुई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह कल प्रेस वार्ता में मामले की विस्तार से जानकारी पत्रकारों को देंगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रबूपुर क्षेत्र के मयाना गांव निवासी कृष्ण कुमार शर्मा होटल चलातेे हैं। बीती एक मई को वह किसी काम से गांव गए हुए थे। होटल पर उनका नाबालिग बेटा कुणाल शर्मा बैठा हुआ था। दोपहर को एक स्कोडा कार होटल पर पहुंची। कार से एक महिला सहित कुछ लोग उतरे। महिला कुणाल को होटल से अपने साथ बुलाकर लाई। सभी कुणाल को अपने साथ कार में लेकर फरार हो गए। यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 5 मई को कुणाल की लाश बुलन्दशहर के गवार खेड़ा गांव के पास गंगनहर में मिली थी। इस हत्याकांड़ को लेकर पुलिस की कार्यशैली लगातार आलोचना हो रही थी। पुलिस पर हत्याकांड़ के के खुलासे के लिए लगातार दबाव बन रहा था। सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन इस हत्याकांड़ को लेकर लगातार गौतम बुद्ध नगर पुलिस और सरकार के अपराध मुक्त समाज पर सवाल उठा रहे थे।
होटल के संचालन और ब्याज के रूपयों के लिए हुआ नाबालिग का कत्ल : डीसीपी ग्रेटर नोएडा
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खां के अनुसार होटल संचालक कृष्ण कुमार शर्मा के नाबालिग बेटे कुणाल का अपहरण और हत्या उनके होटल के संचालन एवं मालिकाना हक और ब्याज की रकम के लिए किया गया था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुणाल शर्मा हत्याकांड़ में प्रयोग की गई कार को लेकर हत्यारोपी हत्याकांड़ से जुड़े साक्ष्यों और कार को नष्ट करने कहीं जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धेराबंदी की। मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मृतक हत्यारोपियों से पूर्व से ही परिचित था।