कम्पनी कर्मचारियों ने एचआर मैनेजर पर किया जानलेवा हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
Company employees did a deadly attack on HR manager, 6 accused arrested
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में एक कम्पनी के एचआर मैनेजर पर कम्पनी के ही कुछ कर्मचारियों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीडित द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी अभी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला बादलपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार एनएच-91 पर धूममानिकपुर गांव के पास अपोलो पाइप्स कम्पनी स्थित है। कम्पनी में अवनीन्द्र तिवारी बतौर एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हो ने देखा की कम्पनी की एक यूनिट में काम नहीं है। ऐसे में वहां पर आवश्यकता से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। वहीं कम्पनी के ही परिसर में स्थित दूसरी यूनिट में कर्मचारियों की कमी पड़ रही है। ऐसे में अवनीन्द्र तिवारी ने बीते शुक्रवार कम्पनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों से दूसरी यूनिट में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। कर्मचारियों को एचआर मैनेजर ने सूचित कर दिया। जब कर्मचारियों को इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने इस निर्णय का विरोध किया और अपनी पूर्व की यूनिट में ही काम करने की बात पर अड़ गए। एचआर मैनेजर अवनीन्द्र तिवारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान उनके बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में नाराज कर्मचारियों ने एचआर मैनेजर मारपीट करते हुए पाइपों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कम्पनी कर्मचारी बाल बाल बच गए। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मनेाज, सतीश, संजय, दीपक राणा के रूप में हुई। सभी आरोपी जारचा कोतवाली क्षेत्र के ढोकलपुर गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक अन्य आरोपी रामकिशन राघव दादरी स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।