मंदिर में जलाभिषेक के लिए हो रहा था कांवडियों का इंतजार, पहुंची मौत की खबर, मच गया कोहराम, जानिए क्या है मामला ?
The devotees were waiting for Jalabhishek in the temple, the news of death arrived, there was chaos, know what is the matter?

Panchayat 24 : महाशिव रात्रि के दिन परिवार के लोग कांवड़ लेने गए परिवार के सदस्यों का मंदिर में जलाभिषेक के लिए इंतजार कर रहे थे। इस बीच दर्दनाक हादसे में दोनों कांवडियों की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। दोनों कांवडिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। नोएडा पुलिस ने ही पीडित परिजनों को इस संबंध में सूचना दी थी। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहने वाले शुभम पाण्डे (22) और राहुल दुबे (24) परिवार सहित रहते थे। दोनों एक दूसरे के दूर के रिश्तेदार थे। दोनों एक दूसरे के घनिष्ठ मित्र भी थे। दोनों बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से कांवड़ लेने गए थे। दोनों को महाशिवरात्रि के दिन दोपहर तक घर पहुंचकर मंदिर में शिवालय पर जलाभिषेक करना था। मंदिर में परिवार के लोग दोनो का इंतजार कर रहे रहे थे। शुभम पाण्डे के भाई आजाद पाण्डे ने फोन करके दोनों से बातचीत की थी। बातचीत में बताया कि वह अभी रास्ते में चाय पी रहे हैं। लगभग 30 मिनट में वह घर पहुंच जाएंगे। इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर उनकी बाइक फिसल गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास मौजूद सेक्टर-58 कोतवाली के पुलिसकर्मियों को एक ऑटो चालक ने हादसे की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों कांवडियों को उपचार के लिए नोएडा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उचार के दौरान उन्हें मृत घोषत कर दिया। पुलिस के अनुसार शुभम और राहुल अपने अन्य साथियों के संग जत्थे में चल रहे थे। उन्होंने अपनी बाइक की गति तेज कर दी और साथियों से बहुत आगे निकल गए। हालांकि गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। लेकिन नोएडा पुलिस का क्षेत्र होने के कारण वह वापस लौट गई।पीडित परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने उनकी तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।