जेपी नड्डा ने तंज कर कांग्रेस पार्टी के जख्म पर नमक छिड़का। जानिएं क्या है पूरा मामला…..
JP Nadda lashed out at the wounds of the Congress party and sprinkled salt. Know what is the whole matter .....
Panchaya.com : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मध्यप्रदेश दौराने पर हैं। बुधवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर चुटी ली। अपने इस सम्बोधन में नड्डा ने कांग्रेस पर व्यंग में तंज कसा है, उससे पार्टी के कटे हुए पर नमक छिड़कने जैसा ही काम किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
जेपी नड्रृडा ने कहा कि मुझे एक कांग्रेस के नेता मिले थे। मैंने उनसे कहा आपकी हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा होगी क्यों नहीं, हमारे यहा 40 महामंत्री और 156 मंत्री हैं, लेकिन कार्यकर्ता नहीं। इतना ही नहीं जेपी नड्डा ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को हैराल्ड केस में ईडी द्वारा भेजे गए नोटिस पर कहा कि आपने कभी सुना है कि कोई अपराधी को यह कहते हुए सुना है कि मैं अपराधी हूं। वे (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) निश्चत ही इससे इंकार करेंगे। दस्तावेज सबूत हैं। यदि चार्जशीट दायर की जाती है तो आप इसे रद्द कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। लेकिन उन्होंने जमानत मांगी है। इसका मतलब वे दोषी हैं।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अंदर मचे घमासान के शांत होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। पार्टी ने हाल में सम्पन्न हुए पांच विधानसभा चुनावों में हुई पार्टी की दुगर्ति के कारण जानने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया। इसके बाद भी पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं के मन में असंतोष शांत नहीं हुआ। इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा की तैयारियों में जुटी थी, तभी पार्टी के बड़े पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
नड्डा का कांग्रेस पर तंज, राज्यसभा चुनाव पर मची अफरातफरी की ओर इशारा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी की वर्तमान दशा पर जो भोपाल की एक सभा में तंज कसा है, दरअसल वह कांग्रेस पार्टी में राज्यसभा चुनावों को लेकर मची अफरातफरी की ओर इशारा है। बता दें कि जुलाई में 57 राज्यसभा सीटें खाली हो रही है। इनमें कांग्रेस पार्टी विधायकों के संख्या बल के आधार पर महज 10 सदस्यों को राज्यसभा भेज सकती है। जबकि पार्टी के अन्दर राज्यसभा के लिए दावेदारों की लम्बी फैसियत है। पार्ट शीर्ष नेतृत्व ने जिन नामों को राज्यसभा भेजने के लिए अंतिम मोहर लगाई है, उनको लेकर पार्टी में बगावत के संकेत मिल रहे हैं।
अहम है जेपी नड्डा का मध्यप्रदेश दौरा
जानकारों के अनुसार 1 जून से शुरू हो रहा जेपी नड्डा का मध्यप्रदेश दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, जल्द ही मध्यप्रदेश में नगर निकाया और पंचायत चुनाव होने हैं। इसके अगले साल विधानसभा और 2024 में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में नगर निकाय और पंचायत चुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर की तरह प्रयोग करना चाहती है।