दादरी विधानसभा

जितिन प्रसाद ने कहा, आम आदमी के घरों को जाने वाली सड़कों को लंदन जैसी सड़कें बना देंगे, सांसद और विधायक के लिए कह दी बड़ी बात

Jitin Prasad said, will make the roads leading to common man's homes like London-like roads, said a big thing for MP and MLA

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के आनन्‍दपुर गांव में सड़कों के शिलान्‍यास एवं लोकार्पण के लिए पहुंचे उत्‍तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश में देश विकास के नए आयाम स्‍थापित कर रहा है। देश और प्रदेश में एक्‍सप्रेस-वे और हाईवों के साथ आम आदमी के घरों को जाने वाली गांव, गली और मोहल्‍लों की सड़कों को भी लंदन सड़कों जैसी बनेंगी। कार्यक्रम में वह बतौर मुख्‍य अतिथि और लोक निर्माण विभाग में राज्‍य मंत्री एवं जिला प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह बतौर अति विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेन्‍द्र भाटी, दादरी चैयरमेन गीता पंडित, दादरी ब्‍लॉक प्रमुख बिजेन्‍द्र भाटी और भाजपा के जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी सहित भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और भारी संख्‍या में लोग उपस्थित थे।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्‍यास

जितिन प्रसाद ने कार्यक्रम में दादरी-जारचा-कलौंदा-गैसुपुर सड़क मार्ग, जीटी रोडद्य-लुहारली-मायचा सड़क मार्ग, जीटी रोड से जानसिमाना-मारीपत रेलवे सड़क मार्ग, जारचा से खुर्शेदपुरा सड़क मार्ग, छपरौला-बिसरख सड़क मार्ग और खोदना से नटों की मढैया मार्ग के नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं, दादरी-जारचा मार्ग से वीरपुरा होते हुए खण्‍डैरा, आनन्‍दपुर, कोट का पुल को अजायपुर रेलवे स्‍टेशन को समाउद्दीनपुर गांव से जोड़ने वाली लगभग 12 किमी लंबी सड़क का शिलान्‍यास भी किया। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री ने कहा कि घोषणा करते हुए कहा कि जल्‍द ही दादरी जारचा मार्ग को फूलपुर, नई बस्‍ती, बील अकबरपुर और रामगढ़ होते हुए घौड़ी बछैड़ा से जोड़ने वाली सड़क पर भी काम शुरू किया जाएगा। मंच से ही उन्‍होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पूछा कि शिलान्‍यास मार्ग कब तक पूर्ण हो जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हम विश्‍वास दिलाते हैं कि गुणवत्‍तापूर्ण मार्ग बहुत जल्‍द क्षेत्र को समर्पित कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि एक महीने में इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। वहीं स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री से कुछ अन्‍य सड़क मार्गों के निर्माण की बात कही। इस पर जितिन प्रसाद ने सकारात्‍मक संकेत दिए।

विकास कार्यों से हो रही है गौतम बुद्ध नगर सांसद और दादरी विधायक की डबल इंजन वाली जोड़ी की पहचान : जितिन प्रसाद

जितिन प्रसाद ने कहा कि देश की जनता हर स्‍तर पर डबल इंजन की सरकार को पसंद कर रही है। जैसे देश और प्रदेश में मोदी-योगी की जोड़ी, उत्‍तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में मैं और हमारे विभाग के राज्‍यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह की डबल इंजन वाली जोड़ी है। ऐसे ही गौतम बुद्ध नगर में स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर की डबल इंजन वाली जोड़ी है। इस जोड़ी को क्षेत्र की जनता ने जो जिम्‍मेवारी सौंपी है, दोनों क्षेत्र में तेजी से अपार विकास कार्य कराकर अपनी जिम्‍मेवारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। विकास कार्यों से दोनों की जोड़ी ने अपनी पहचान बनाई है।

अपराध और अपहरण के लिए जाने जाने वाली दादरी आज विकास के लिए जानी जाती है: कुंवर ब्रजेश सिंह

उत्‍तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्‍य मंत्री और जिला प्रभारी कुंवर ब्रजेश सिंह ने कहा कभी दादरी अपराध और अपहरण के लिए जानी जाती थी। उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार बनने के साथ ही पूरे प्रदेश के साथ दादरी में भी अपराधी बिलों में छिप गए हैं। कभी बीमारू, दंगायुक्‍त, महिला असुरक्षा और अपराध के लिए जाने जाने वाले प्रदेश का स्‍वस्‍थ्‍य उपचार भाजपा सरकार ने किया है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने लोगों को आश्‍वासन दिया कि दादरी के विकास से जुड़े प्रस्‍तावों को पूरा कराया जाएगा। जितिन प्रसाद ने कहा कि वह स्‍वयं और कुंवर ब्रजेश सिंह के बार में कहा कि हम घोषणा मंत्री नहीं हैं। जिन परियोजनाओं की हम घोषणा करते हैं उनका उदघाटन भी हम ही ही करते हैं। इस दौरान उन्‍होंने दादरी एनटीपीसी सड़क के चौड़ीकरण, दादरी, सूरजपुर, भंगेल एलिवेटिड रोड सहित कई परियोजनाओं के जल्‍द पूरा होने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि हाल ही में भाजपा को तीन राज्‍यों में मिली विजय प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व का ही परिणाम है। उनके ही प्रयासों से देश आगामी 22 जनवरी को अध्‍योध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के साथ दूसरी दीवाली मनाएगा।

Related Articles

Back to top button