यमुना प्राधिकरण

जेवर एयरपोर्ट–यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र बना वैश्विक निवेश का प्रवेश द्वार, ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर जापान की बड़ी पहल

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र अब केवल एक नियोजित औद्योगिक कॉरिडोर नहीं, बल्कि उत्तर भारत का उभरता हुआ वैश्विक निवेश केंद्र बनता जा रहा है। इसी क्षेत्र में आकार ले रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) प्रदेश की औद्योगिक दिशा और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई दे रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधिकार क्षेत्र में हो रहा यह तीव्र विकास अब विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

इसी क्रम में जापान के यामानाशी प्रांत के उप-राज्यपाल जुनिची इशिदेरा के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश का चार दिवसीय दौरा पूरा किया। इन्वेस्ट यूपी के समन्वय में हुए इस दौरे का प्रमुख फोकस रहा—जेवर एयरपोर्ट के आसपास विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्रों में ग्रीन एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की संभावनाएं।

12 सदस्यीय जापानी प्रतिनिधिमंडल, जिसमें सरकारी अधिकारी, नीति सलाहकार और कनाडेविया कॉरपोरेशन के वरिष्ठ उद्योग प्रतिनिधि शामिल थे, ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से संवाद किया और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में उपलब्ध नीतिगत समर्थन, भूमि बैंक और लॉजिस्टिक सुविधाओं का गहन अध्ययन किया।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में हुई बैठक के दौरान जापानी पक्ष ने सेक्टर-10 में ग्रीन हाइड्रोजन आधारित बायोफ्यूल संयंत्र स्थापित करने में रुचि जताई। प्रस्तावित परियोजना में सौर ऊर्जा के उपयोग के साथ पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन प्रणाली को प्राथमिकता दी जाएगी।

ACEO शैलेंद्र कुमार भाटिया द्वारा दी गई प्रस्तुति में जेवर एयरपोर्ट, औद्योगिक पार्क, लॉजिस्टिक हब और एक्सप्रेसवे आधारित कनेक्टिविटी की प्रगति को रेखांकित किया गया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-10 और सेक्टर-29 का स्थलीय निरीक्षण कर आधारभूत ढांचे की स्थिति का आकलन किया।

YEIDA अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र उत्तर प्रदेश को ग्रीन इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम की दिशा में आगे ले जा रहे हैं। जापानी प्रतिनिधिमंडल ने निवेश, रोजगार सृजन और भूमि आवश्यकता से जुड़ा विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने का भरोसा दिलाया।

यह दौरा स्पष्ट संकेत देता है कि जेवर एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द विकसित हो रहा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र अब अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के लिए रणनीतिक केंद्र बन चुका है और उत्तर प्रदेश को हरित ऊर्जा के वैश्विक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button