नोएडा जोन

उचित अनुचित का भेद किए बिना श्रीकांत त्‍यागी प्रकरण को तूल देना षड़यंत्र था : नंदकिशोर गुर्जर

It was a conspiracy to raise the issue of Shrikant Tyagi without distinguishing between right and wrong: Nandkishore Gurjar

Panchayat24:  लेटर बम फोड़कर गौतम बुद्ध नगर में अधिकारी, अपराधी और राजनीति के गठजोड़ की बात कहने वाले लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बुधवार को नोएडा प्रेस क्‍लब में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि श्रीकांत त्‍यागी प्रकरण में बिना उचित अनुचित का भेद किए जिस तरह से इस मामले को तूल दिया गया, यह एक षड़यंत्र था। उन्‍होंने कहा गौतम बुद्ध नगर में होने होने वाले जातीय तानव दूसरे जिलों और प्रदेशों को भी प्रभावित कर रहे हैं। इसी लिए उन्‍होंने पत्र लिखकर अहम जानकारी शासन को भेजी थी। उन्‍होंने कहा कि उनका यह पत्र गोपनीय था। वह इस पत्र के लीक होने की जांच की मांग करेंगे।

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उन्‍हें एक अधिकारी से कुछ ऐसी बातें बताईजो हिन्‍दू समाज और भारतीय जनता पार्टी के लिए कतई भी हितकर नहीं है। जांच में उस अधिकारी की सारी बातें सही मिली। एक जिम्‍मेवार नागरिक होने के नाते उन्‍होंने इससे शासन को अवगत कराया है। उन्‍होंने इस बात से भी इंकार किया कि उन्‍होंने इस पत्र को किसी नेता के पत्र में लिखा था। किसी पक्ष विपक्ष से मेरा कोई सम्‍बन्‍ध नहीं है।

जिस तरह से जिले में पिछले कुछ दिनों में यादवल्-गुर्जर, गुर्जर-ठाकुर और त्‍यागी-ब्राह्मण का विवाद हुआ यह एक साजिश प्रतीत होता है। यहां जिस तरह के विवाद पैदा किए जा रहे हैं, वह उनके बारे में जानते हैं और मुख्‍यमंत्री को इसकी जानकारी देंगे। उन्‍होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में जिस तहर की घटनाएं घट रही है उनकी जांच होनी चाहिए। विधायक ने यह भी कहा कि लखनऊ के एक एक बात संज्ञान में हैं। जो भी इस पूरे मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, नोएडा के सेक्‍टर-93 बी स्थित ग्रेंड ओमेक्‍स सोसायटी में कथित नेता श्रीकांत त्‍यागी द्वारा महिला से की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्‍यागी को कड़ी मशक्‍कत के बाद घटना के कई दिनों बाद पकड़ा। इसके बाद मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। त्‍यागी समाज ने श्रीकांत त्‍यागी की पत्‍नी और बच्‍चों के साथ पुलिस की अनुचित व्‍यवहार के लिए मैदान में आ गया। त्‍यागी समाज का कहना है कि पुलिस ने स्‍थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा के दाबव में श्रीकांत त्‍यागी और उसके परिवार के खिलाफ असंवैधानिक कार्रवाई की है। इसको लेकर बीते 12 अगस्‍त को गेझा गांव में त्‍यागी समाज ने एक महापंचायत की थी।

Related Articles

Back to top button