जेवर एयरपोर्ट

राष्‍ट्र ध्‍वज का अपमान : यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर क्षतिग्रस्‍त ध्‍वज का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Insult to the national flag: Photo of damaged flag on Yamuna Expressway went viral on social media

panchayat24.com : गौतम बुद्ध नगर में राष्‍ट्रीय ध्‍वज के अपमान का मामला प्रकाश में आया है। मामला यमुना एक्‍स्‍प्रेस-वे का है। राष्‍ट्रीय ध्‍वज को क्षतिग्रस्‍त अवस्‍था में देखकर किसी ने इसकी फोटे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। मामला जेवर थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर जेवर टोल प्‍लाजा के करीब स्थित शिवा  कन्‍फेक्‍शनरी नामक एक दुकान की छत पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा लगा हुआ था। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसका फोटो खींचकर संतोष सिंह (बग्गी) नामक अकाउंड से  टिवीट कर दिया। इस टिवीट को मुख्‍यमंत्री, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर और पुलिस कमिश्‍नर नोएडा को भी टैग कर दिया। टिवीट में लिखा गया है कि यह “भारतीय ध्‍वज संहिता” का साफ साफ अपमान है।

इस संबंध में थाना जेवर प्रभारी  अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि टिवीट का संज्ञान लेकर टीम मौके पर पहुंंची थी, लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला। आला अधिकारियों को इस बारे में सूचित करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button