गाज़ियाबाद

सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्‍पणी से नाराज होकर दो युवकों पर चाकूओं से हमला

Angered by religious comment on social media, two youths attacked with knives

Panchayat24 : सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्‍पणी करने पर गुस्‍साए कुछ युवकों ने दो युवकों पर चाकूओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्‍सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्‍हें उपचार के लिए दिल्‍ली रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामल दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपेार्ट के अनुसार गाजियाबाद के धूमकना और जस्‍सीपुरा मोहल्‍लो के लड़कों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच एक पक्ष की ओर से सोशल मीडिया पर दूसरे पक्ष के विरोध में धार्मिक टिप्‍पणी कर दी। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद और बढ़ गया और एक दूसरे को अंजाम भुगतने की धमकी दी। शनिवार दोपहर धूकना गांव के कुछ लड़के जस्‍सीपुरा आए और दो युवकों पर चाकूओं से एक के बाद एक कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी मौका पाकर वहां से फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए गाजियाबाद स्थित एमएजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्‍हें दिल्‍ली रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी के अनुसार आरोपियों को जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button