अंतर्राष्ट्रीय

एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्‍कर से विमान में लगी भीषण आग, विमान में सवार थे 379 लोग, जानिए कहां हुआ हादसा ?

A massive fire broke out in the plane due to the collision of two planes at the airport, 379 people were on board, know where the accident happened?

Panchayat 24 : नई साल के दूसरे दिन ही दुनयिा को दो विमानों की टक्‍कर की खबर मिली है। यह हादसा एयरपोर्ट पर हुआ। हादसे में विमानों में भीषण आग लग गई। एक यात्री विमान में 379 लोग सवार थे। वहीं दूसरा विमान कोस्‍ट गार्ड का था। इसमें कुल 6 क्रू मेंबर सवार थे। यह विमान जापान में आए भूकंप के बाद राहत एवं बचाव सामग्री पीडितों के लिए लेकर जा रहा था। हादसे के बाद विमानों में सवार लोगों को बचाने के लिए तेजी से प्रयास किए गए। रनवे पर भीषण आग की लपटें और धुंआ दूर से ही देखा जा सकता था। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई।

क्‍या है पूरा मामला ?

बीबीसी के अनुसार रनवे पर उतरते समय जापान के टोक्यो में स्थित हनेडा एयरपोर्ट में मंगलवार को जापान एयरलाइंस के एक यात्री विमान की एयरपोर्ट पर खड़े कोस्‍ट गार्ड विमान से टक्‍कर हो गई। जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया था कि विमान के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने का शक जताया जा रहा है।

इसमें कई यात्री सवार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जब यात्री विमान लैंड हुआ उसी दौरान जेएएल 516 विमान ने उड़ान भरी थी। हालांकि अभी तक जापानी अधिकारियों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हादसे में किसी की मौत हुई है अथवा नहीं। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यात्री विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट की माने तो हादसे में कोस्‍ट गार्ड विमान में सवार पांच क्रू सदस्‍यों की मौत हेा गई है। एयरपोर्ट पर तैनात दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

Related Articles

Back to top button