भारत को लगा झटका : कॉमनवेल्थ गेम से पहले भारत की दो एथलीट डोप टेस्ट में हुई फेल
Shock to India: Two Indian athletes failed in dope test before Commonwealth Games
Panchayat24 : आगामी 28 जुलाई से शुरू होने जा रहे कॉमनवेल्थ खेल 2022 से ठीक पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। भारत की दो महिला एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण उन्हें कॉमनवेल्थ गेमों से बाहर कर दिया गया है। दोनों महिला एथलीटों पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कॉमनवेल्थ गेमों के लिए क्वालीफाई करने वाली इन दोनों महिला एथलीटों में देश की अव्वल स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी और ट्रिपल जम्पर एश्वर्या बाबू का नाम शामिल हैंं। दोनों डोप टेस्ट में स्टेरॉयड के सवेन का आरोप है। दरअसल, डोप टेस्ट में जांच होती है कि किसी खिलाड़ी के शरीर में शक्तिवर्धन पदार्थ के तत्व है अथवा नहीं। बता दें कि कुछ खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के लिए शक्तिवर्धक दवाओं का सेवन करते हैं।
बता दें कि कि कॉमनवेल्थ गेम 2022 इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में आगामी 28 जुलाई से होने हैं। इन खोलों में भारत की ओर से 322 सदस्यीय दल शामिल हो रहा है। इनमें 215 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जबकि 107 लोग सपोर्टिंग स्टॉफ के तौर पर उनके साथ इस दौरान उपस्थित रहेगा। एस धनलक्षमी को विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट की जांच में स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाया गया है। इसके बाद उन्हें देश लौटना पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धनलक्षमी (24) ग्रांड इवेंट के लिए भारत के 36 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम का हिस्सा थी। उन्हें हिमा दास, दुती चंद और सरबनी नंदा के साथ 100 मीटर और 4×100 मीटर रिले टीम में शामिल किया गया था। इससे पूर्व उन्होंने कोसानोव मेमोरियल मीट में 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं जंपर ऐश्वर्या बाबू (24) का सैंपल अधिकारियों द्वारा कॉमनवेल्थ गेमों की तैयारी की दिशा में नाडा अधिकारियों ने उनका सैंपल चैन्ने में पिछले दिनों चल रही राष्ट्रीय इंटरस्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लिया था। नाडा की जांच के दौरान वह भी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई। चैन्ने में ट्रिपल जम्प में उन्होंने नेशनल रिकार्ड बनाया था।