उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन रहेगा कायम, गौतम बुद्ध नगर में मुकाबले की तस्‍वीर साफ, जानिए जिले के चुनावी समीकरण

India alliance will remain intact in Uttar Pradesh, picture of contest in Gautam Buddha Nagar is clear, know the electoral equation of the district

Panchyat 24 : आखिरकार उत्‍तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन टूटने से बच गया। इंडिया गठबंधन के मुख्‍य घटनक दलों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है। कांग्रेस समाजवादी पार्टी के फार्मूले पर सहमत हो गई है। उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। वहीं, 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी एवं अन्‍य सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि शुरूआत में राष्‍ट्रीय लोकदल इंडिया गठबंधन का सदस्‍य था। बाद में आरएलडी ने पाला बदलते हुए एनडीए का हिस्‍सा बनना स्‍वीकार कर लिया। वहीं, दिल्‍ली एनसीआर की अहम सीट गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का उम्‍मीदवार चुनाव लड़ेगा। जबकि समाजवादी पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है। साल 2017 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बार फिर गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं।

बता दें कि इंडिया गठबंधन एक नाजुक दौर से गुजरा है। एक समय प्रतीत होने लगा था कि समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर शुरू हुआ मनमुटाव इंडिया गठबंधन के टूटने का कारण बनेगा। जानकारों की माने तो कांग्रेस पार्टी की वरिष्‍ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का दोनों दलों के बीच हुए सीट शेयरिंग समझौते में अहम योगदान रहा है। समझौते के बाद अखिलेश यादव का राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा में शामिल होने की भी पुष्टि हो गई है।

दरअसल, लखनऊ में आयोजित संयुक्‍त प्रेस वार्ता में कांग्रेस के उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राजेन्‍द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने दोनों दलों के बीच हुए गठबंधन की औपचारिक घोषणा की। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि दोनों दल मिलकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ेंगे। दोनों नेताओं ने उत्‍तर प्रदेश में गठबधन की जीत के दावे किए।

गौतम बुद्ध  नगर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई

समाजवादी पार्टी जिन 17 सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ रही थी उनमें से केवल दो सीटों को लेकर फेरबदल हुआ है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है। इसके अतिरिक्‍त कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया लोकसभा सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारेगी।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर सपा और भाजपा में टकराव की संभावना, बसपा बना सकती है मुकाबले को रोचक

इंडिया गठबंधन में घटक दल समाजवादी पार्टी के खाते में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट चली गई है। इसके बाद यहां के चुनावी समीकरण की तस्‍वीर लगभग साफ हो गई है। लोकसभा चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार के बीच सीधा सीधा मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि चुनाव में पलडा भाजपा का भारी दिख रहा है। यह बात भी तय है कि बसपा उम्‍मीदवार की स्थिति चुनाव के रूप को बहुत हद तक तय करेगी। यदि बसपा ने परिस्थितियों को देखते हुए मजबूत प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में उतार दिया तो मुकाबला रोचक हो सकता है। फिलहाल भाजपा की स्थिति को सपा और बसपा से कहीं ज्‍यादा बेहतर है। मुकाबल कितना करीबी अथवा एकतरफा होगा, यह राजनीतिक दलों द्वारा उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद ही पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button