दादरी विधानसभा

एनटीपीसी दादरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह बना देशप्रेम और उपलब्धियों का उत्सव

Independence Day celebrations at NTPC Dadri became a celebration of patriotism and achievements

Panchayat (दादरी) : एनटीपीसी दादरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। एनटीपीसी टाउनशिप स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने एनटीपीसी दादरी की वर्ष भर की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सभी को देश और संगठन के लिए निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सीआईएसएफ द्वारा किया गया मॉक ड्रिल रहा। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों, छात्रों और सीआईएसएफ जवानों को सम्मानित किया गया।

पूरा परिसर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया और देशभक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। यह समारोह सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एनटीपीसी दादरी में राष्ट्रीय गौरव और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक बन गया।

इस अवसर पर ए. के. मिश्र, एन. श्रीनिवास, पी. आर. कुमार, संजय कुमार, जी. सी. त्रिपाठी, विल्सन अब्राहम, डॉ. बी. के. बेहेरा, दुर्गा कुमारी सहित सीआईएसएफ कमांडेंट आर. पी. सिंह, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, जागृति समाज की सदस्याएं, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और टाउनशिप के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button