साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास : ग्रेटर नोएडा जोन में अज्ञात लोगों ने मंदिर में घुसकर देव मूर्तियों को किया खंडित, लोगों में आक्रोश
Attempt to disturb communal harmony: Unknown people broke into a temple in Greater Noida zone and vandalised the idols.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में देर रात अज्ञात लोगों ने साम्प्रदायिक सौहादर्य बिगाड़ने का प्रयास किया। कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर देव मूर्तियों को खंडित कर दिया। मंदिर में देव मूर्तियों के खंडित होने की सूचना पाकर मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों में घटना को लेकर रोष है। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरन्त मंदिर में नई मर्तियों को स्थापित कराया। पुलिस ने लोगों को मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जारचा कोतवाली क्षेत्र के छौलस गांव में स्थित मंदिरके पुजारी ने पुलिस को सूचना दी कि बीते रविवार देर रात वह किसी निजी काम से बाहर गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में स्थापित कई देव मूर्तियां खंडित हैं। वहीं, मंदिर में मूर्तियां खंडित होने की सूचना पाकर हिन्दू समाज के लोग भी मौके पर पहुंंच गए। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बातचीत की। पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने आनन फानन में नई मूर्तियां मंदिर में स्थापित कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो देखे : दादरी क्षेत्र में मंदिर में घुसकर मूर्तियों को किया गया खंडित
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की बडी साजिश सूझबूझ से हुई नाकाम
दरअसल, छौलस गांव मुस्लिम आबादी बाहुल्य है। गांव के मंदिर में जिस तरह से देर रात मूर्तियों को खंडित किया गया है, उससे प्रतीत हो रहा है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर सामाजिक सौहार्य को खराब करने का प्रयास किया है। बता दें कि जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया है, हिन्दू समाज के त्यौहारों का महीना चल रहा है। देश भर भर में धार्मिक आस्थाएं चरम पर हैं। वहीं, दूसरी ओर हाल ही में कुछ ऐसा घटनाक्रम घटा है जिसको लेकर देश भर में साम्प्रदायिक माहौल में कुछ तानव दिख रहा है। ऐसे में छौलस गांव के मंदिर में मूर्तियों को खंडित किए जाने की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
प्रथम दृष्टया असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देकर सामाजिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। अभी तक की जांच में साम्प्रदायिक एंगल सामने नहीं आया है। ब्रह्म मुहूर्त में ही मंदिर में मूर्ति स्थापित करा दी गई हैं। मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
——–अमित कुमार, एसीपी, ग्रेटर नोएडा द्वितीय