उत्तर प्रदेश

राम मंदिर के नाम पर फर्जीवाड़, क्‍यूआर कोड़ से किया जा रहा फर्जीवाड़ा, विश्‍व हिन्‍दू परिषद नेता ने एक्‍स पर दी जानकारी, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Fraud in the name of Ram temple, fraud is being done through QR code, Vishwa Hindu Parishad leader gave information on X, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : अयोध्‍या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्‍य मंदिर को लेकर पूरा देश राममय है। आगामी 22 जनवरी को मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और देश विदेश की बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होंगे। ऐसे में प्रभु श्रीराम के मंदिर के नाम पर फर्जीवाड़ा करके अवैध उगाही करने का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। विश्‍व हिन्‍दू परिषद के नेता विनोद बंसल ने मामले की जानकारी अपने एक्‍स अकाउंट पर दी है। उन्‍होंने लिखा है कि इस पूरे फर्जीवाड़े को बाकायदा क्‍यूआर कोड़ से अंजाम दिया जा रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

विश्‍व हिन्‍दू परिषद के नेता विनोद बंसल ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पोस्‍ट शेयर की है। इसमें लिखा है कि सावधान..!! श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। उन्‍होंने ऐसे लोगों के खिलाफ त्‍वरित कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, श्रीराम तीर्थ ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए किसी को भी चंदा एकत्रित करने के लिए अधिकृत नहीं किया है। विनोद बंसल ने अपने पोस्‍ट में दो तस्‍वीरें भी शेयर की हैं। इनमें एक में क्‍यूआर कोड़ दिख रहा है। वहीं, दूसरे में एक स्‍क्रीन शॉट है जिसको फेसबुक पर शेयर किया गया है। इसमें लिखा है, राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा प्रदर्शन करें। यह स्‍क्रीन शॉट अभिषेक कुमार के अकाउंट से शेयर किया गया है। 

जांच एवं कार्रवाई की मांग

वीएचपी नेता विनोद बंसल ने इस फर्जीवाड़े की जानकारी होने के बाद ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। इस मामले में जिस नंबर से क्‍यूआर कोड़ का प्रयोग किया जा रहा है। वह किसी महिला के नाम पर रजिस्‍टर्ड है। मामले की शिकायत उत्‍तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक और महानिरीक्षक से की है। इसकी जानकारी गृहमंत्रालय और दिल्‍ली पुलिस को भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button