उत्तर प्रदेशजिला प्रशासनदादरी विधानसभा

वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में यूपीआईटीएस देगा यूपी के हर जिले को वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया के लिए मंच

In the global economy, UPITS will provide a platform to every district of UP for Vocal for Local and Make in India.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : तेजी से रंग बदलती वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया भारत की मजबूती का आधार माना जा रहा है। ऐसे में स्‍थानीय उत्‍पादों को वैश्विक स्‍तर पर परिचय जरूरी है। यूपीआईटीएस न केवल दुनिया को मेक इन इंडिया से रूबरू कराने का शानदार मंच बनने जा रहा है, बल्कि लोकल फॉर वोकल के लिए भी ढेरों उम्‍मीदें जगा रहा है। शो को लेकर उत्‍तर प्रदेश और गौतम बुद्ध नगर प्रशासन जोर शोर से जुटा हुआ है।

25 से 29 सितंंबर तक चलने वाले इस शो का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे। शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ग्रेटर नोएडा एक्‍सपोमार्ट पहुंचे।यूपीआईटीएस के आयोजन स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण किया तथा तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। उन्‍होंने अधिकारियों को आयोजन की तैयारी, सुरक्षा, व्यवस्थापन और प्रतिभागियों की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्‍थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय मंत्री, पुलिस, प्रशासन, एक्‍सपोमार्ट एवं प्राधिकरणों के सीईओ सहित सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

इस शो में उत्‍तर प्रदेश के ओडीओपी के माध्‍यम से सभी जिलों की सक्रिय भागीदारी और शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक ब्रांडिंग पर जोर दिया। हर जिला अपने उत्‍पादों को प्रदर्शित करने के लिए अपना स्‍टॉल लगाएगा जिससे खादी एवं ग्रामोद्योग तथा स्‍थानीय हस्‍तशिल्‍प, खाद्य एवं हस्‍तकला और उद्योग से जुड़े उत्‍पादों को  विदेशी खरीददारों के के सामने आकर्षक तरीके से पेश किया जा सके। युवाओं को प्रत्‍यक्ष अनुभव, निवेश, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे। यूपी की सांस्‍कृतिक विरासत का भी अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर परिचय होगा।

कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षणिक संस्थान अपने कैंपस में यूपीआईटीएस के पोस्टर, डिजिटल डिस्प्ले और इवेंट जानकारी साझा करेंगे, ताकि छात्र, फैकल्टी और स्थानीय लोग भविष्‍य में इनके योगदान एवं भूमिका से रूबरू हो सके। छात्र इनमें प्रवेश पाने से पूर्व इनके बारे में जान सके और अपने लिए बेहतर विकल्‍प चुन सकें। शो में भारतीय शिक्षण संस्‍थानों के बारे में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रचार प्रसार होने से विदेशी छात्र भी यहां पढ़ने के लिए आएंगे। मुख्‍यमंत्री ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आयोजन से जोड़ने पर जोर दिया। इससे युवाओं को प्रत्यक्ष अनुभव और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यूपीआईटीएस में आयोजित होने वाले फैशन शो में फिल्‍म जगत से जुड़े विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। इससे खादी, ग्रामोद्याग, हैंडीक्राफ्ट तथा स्‍थानीय उत्‍पादों का फैशन के बदलते ट्रैंड के साथ समावेश किया जा सकेगा। डिजाइनर उत्‍तर प्रदेश के स्‍थानीय उत्‍पादों का उपयोग अन्‍तर्राष्‍ट्रीय फैशन शो में करेंगे, जिससे स्‍थानीय संस्‍कृति एवं उत्‍पादों को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पहचान मिलेगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

यूपीआईटीएस में आने वाले वृद्धजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। नासा पार्किंग स्थल से शटल सेवा उपलब्ध जाएगी जिससे उन्हें सहज और आरामदायक तरीके से आयोजन स्थल तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इस दसौरान सुरक्षा और संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। विदेशी बायर्स और मेहमानों की सुरक्षा, आवास, परिवहन और संपूर्ण रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता दिया जा रहा है। विदेशी मेहमानों को सहज, सुरक्षित और स्वागतपूर्ण अनुभव मिलेगा।

Related Articles

Back to top button