छोलस गांव में मूर्ति खंडित प्रकरण : जारचा कोतवाली और चौकी प्रभारी सहित तीन पर गिरी गाज, निलंबित
Cholas village idol breaking incident: Jarcha police station in-charge and outpost in-charge along with three others suspended

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन के छोलस गांव में हाल ही में मंदिर में मूर्ति खंडित प्रकरण में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जारचा कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं बीट प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। सभी पर मामले में लापरवाही एवं उदासीनता बरने के चलते कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामले में विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जारचा कोतवाली क्षेत्र के छोलस गांव में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने मंदिर में घुसकर कई मूर्तियों को खंडित कर दिया था। मंदिर पहुंचने पर पूजारी को मंदिर परिसर में मूर्तियां खंडित अवस्था में मिली। मंदिर में मूर्ति खंडित होने की सूचना पाकर रात को ही लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। भीड़ में घटना को लेकर काफी रोष था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया और ब्रह्म मूहुर्त में ही मंदिर में मूर्ति स्थापना करा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर कानूनी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। मंदिर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की भी बात कही गई।
जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को किया गया निलंतिबत
छोलस गांव के मंदिर में मूर्ति खंडित करने की घटना को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लेते लिया। प्राथिमक जांच में मामले में पुलिस की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया। मामले का संज्ञान लेते हुए लक्ष्मी सिंह ने जारचा कोतवाली प्रभारी अमित खारी चौकी प्रभारी अमित कुमार यादव और बीट प्रभारी गजेन्द्र के निलंबन का आदेश दिया है। वहीं, तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ज्ञान सिंह को जारचा कोतवाली प्रभारी का कार्यवाहक प्रभारी बनाया गया है।