ग्रेटर नोएडा जोन

सख्‍ती : शाहबेरी में गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, 8 दुकानें और 4 फ्लैट किए धराशाई

Strictness: Bulldozer of the authority, 8 shops and 4 flats destroyed in Shahberi

Panchayat 24 : शाहबेरी में चल रहे अवैध निर्माण पर शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को जमीनदोज कर दिया। प्राधिकरण ने शाहबेरी में अवैध रूप से बन रहे 8 दुकानों व 4 फ्लैटों को धराशाई कर दिया। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।


शाहबेरी में कालोनाइजर प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर फ्लैट और दुकानें बनाकर बेचने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलने पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच गई । शनिवार दोपहर बाद तीन बजे से अवैध निर्माण को गिराए जाने की कार्रवाई शुरू हुई। शाम पांच बजे तक आठ दुकानों व 4 फ्लैटों को तोड़ दिया गया। कोर्ट से स्टे आदेश होने के बावजूद यह निर्माण किया जा रहा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग में वर्क सर्किल एक के प्रबंधक प्रभात शंकर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई संपन्न की गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ए के अरोड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्राधिकरण के अनुसूचित क्षेत्र बिना अनुमति निर्माण करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने सभी वर्क सर्किल टीम को अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने और अवैध निर्माण मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने कहा है कि अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी अवैध निर्माणकर्ता के चंगुल में न फंसे । अपनी गाढ़ी कमाई को ऐसी जगह पर न लगाएं। निवेश करने से पहले प्राधिकरण से उस प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

Related Articles

Back to top button