ग्रेटर नोएडा में पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर रिटायर्ड फौजी की भतीजे ने कर दी हत्या, जानिए कहां का है मामला ?
In Greater Noida, a retired soldier was murdered by his nephew for opposing bursting of firecrackers. Know where the incident took place?

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा जोन में दीपावली पर एक रिटायर्ड फौजी की लाठी, डंडों और ईंट से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या का आरोपी मृतक फौजी के रिश्ते में भतीजे पर लगा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीडित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मुतैना गांव में एक रिटायर्ड फौजी सतपाल सिंह (62) परिवार के साथ रहते थे। दीपावली की शाम उनके घर के सामने कुछ युवक पटाखे फोड़ रहे थे। इनमें उनका भतीजा सुभाष भी शामिल था। सतपाल सिंह ने घर के सामने पटाखे फोड़ने का विरोध करते हुए सुभाष से किसी अन्य स्थान पर पटाखे फोड़े की बात कही। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। त्योहार पर विवाद होता देख आसपास एवं परिवार के लोगों ने विवाद को शांत करा दिया। इसके बाद सुभाष एवं उसके साथी वहां से चले गए।
देर रात जब सतपाल सिंह सो रहे थे, सुभाष सिंह अपने भाई कुलदीप, पत्नी बबली और भांजे अंकित के साथ पहुंचा और ईंट तथा लाठी डंडों से सतपाल सिंह पर हमला कर दिया। हमले में वह लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे अमित की तहरीर पर पुलिस ने सुभाष, कुलदीप, बबली और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडित पक्ष का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेन्द्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पटाखों को फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।