नोएडा जोन

तीन हजार के विवाद में साथियों संग मिलकर दोस्‍त को पांच बार चाकूओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

In a dispute of Rs. 3000, he along with his friends stabbed his friend five times and killed him, three accused arrested

Panchayat 24 : नोएडा जोन में रूपयों के लिए दोस्‍त द्वारा युवक की हत्‍या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने महज तीन हजार रूपयों के लिए हत्‍याकांड़ को अंजाम दिया था। मुख्‍या आरोपी मृतक का दोस्‍त था। उसने साथियों संग मिलकर हत्‍याकांड़ को अंजाम दिया है। पुलिस ने  मुख्‍य आरोपी पारू सहित दो अन्‍य आरोपी अमित पासवान और अकमरर निवासी चोटपुर कॉलोनी को छिजारसी गांव के पास शमशान अण्‍डरपास से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक अन्‍य आरोपी सचिन नागर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। माला सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेेत्र के अन्‍तर्गत स्थित चोटपुर कॉलोन में मूलरूप से बिहार निवासी आशु परिवार सहित रहता था। वह शैकिया तौर पर स्‍टैंडअप कॉमेडियन था। इलैक्ट्रिशियन का काम करता था। उसकी छिजारसी कॉलोनी में रहने वाले पारूल से दोस्‍ती थी। आशु ने पारूल से कुछ महीने पूर्व 3 हजार रूपये लिए थे। इन रूपयों को लौटाने को लेकर आशु और पारूल के बीच विवाद हो गया था। दीपावी से पूर्व भी दोनों के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान आशु ने पारूल को थप्‍पड़ मार दिया था। उस समय आसपास के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कर अलग कर दिया था।

थप्‍पड़ का बदला लेने के लिए दिया हत्‍याकांड़ को अंजाम  

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्‍थी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मुख्‍य आरोपी पारूल ने दीपावली पूर्व आशु से हुए विवाद में थप्‍पड़ मारे जाने का बदला लेने का निर्णय किया। इसके लिए की नियत से अपने साथियों अमित, अकरम और सचिन के साथ चोटपुर कॉलोनी पहुंचा। उसने ज्ञानदीप स्‍कूल के पास आशु को विवाद को समाप्‍त करने के लिए बुलाया। आशु अपने साथी विशाल के साथ वहां पहुंचा। आशु को देखते ही पारूल और उसके तीनों साथियों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने एक के बाद एक करके पांच बार आशु के पेट में चाकूओं से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आशु के साथी विशाल ने उसको बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर भी चाकूओं से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वहीं, घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां आशु ने दम तोड़ दिया। वहीं, विशाल का उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button