ग्रेटर नोएडा जोनग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा जोननोएडा प्राधिकरण

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में वालों के लिए काम की खबर, 7 और 9 अक्‍टूबर को घर से निकलने से पहले पढ़े यह खबर वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं

Important news for those in Noida and Greater Noida: Read this before leaving home on October 7th and 9th, or you could get into trouble.

Panchayat 24 (नोएडा) : ग्रेटर नोएडा एवं नोएड यदि आगामी 7 और 9 अक्‍टूबर को आप ग्रेटर नोएड एवं नोएडा आने जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। यदि इस खबर को नजरअंदाज किया तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं अथवा समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे एवं परी चौक से कासना होते हुए दनकौर एवं सिकन्‍द्रबाद की ओर यात्रा करने वाले के लिए यह खबर विशेष महत्‍व की है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, आगामी 7 अक्‍टूबर को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कासना से भाटी गोलचक्‍कर तक सड़क निर्माण एवं मरम्‍मत का कार्य किया जाना है। ऐसे में कासना नहर से कस्‍बा कासना होकर भाटी गोलचक्‍कर तथा भाटी गोलचक्‍कर से कासना कस्‍बा आने जाने वाले ट्रेफिक के लिए ट्रेफिक पुलिस ने ट्रेफिक डायवर्जन का प्‍लान जारी किया है।

वहीं, आगामी 9 अक्‍टूबर को बसपा के संस्‍थापक एवं भूतपूर्व अध्‍यक्ष काशीराम की पुण्‍यतिथि है। नोएडा के सेक्‍टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्‍थल पर पुष्‍पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उनके अनुयायी एवं समर्थक तथा पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्‍या में कार्यक्रम में पहुंचेंगे। ऐसे में दलित प्रेरणा स्‍थल के असापास ट्रेफिक का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए ट्रेफिक पुलिस ने ट्रेफिक व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए एवं वाहनों के आवागमन को सुचारू रखने के लिए ट्रेफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन एवं पार्किंग व्‍यवस्‍था लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान दलित प्रेरणा स्‍थल की आसपास की सड़कों के ट्रेफिक को शहर की दूसरी सड़कों पर सुविधानुसार डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रेफिक पुलिस के अनुसार इस दौरान आपातकालीन वाहनों जैसे चिकित्‍सकीय एवं फायर सर्विस को सुगम मार्ग प्रदान  किया जाएगा। ट्रेफिक पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने का अनुरोध किया है। अधिक जानकारी के लिए पुलिस हेल्‍पलाइन नंबर 9971000901 पर संपर्क कर जानकारी किया गया है।

 कासना रोड़ ट्रेफिक डायवर्जन प्‍लान :   

ट्रेफिक पुलिस ने परी चौक से कासना होकर दनकौर एवं सिकन्‍द्राबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर डायवर्जन प्‍लान जारी किया है। ट्रेफिक पुलिस के अनुसार कासना नहर पुलिस अथवा होण्‍डा सीएल चौक से कासना कस्‍बा होकर भाटी गोलचक्‍कर की ओर जाने वाले ट्रेफिक को कासना नहर अथवा होण्‍डा सीएल से बायें मुड़कर नटों की मडैया गोलचक्‍कर अथवा कासना नहर या फिर होण्‍डा सीएल चौक से दाहिने मुडकर पुस्‍ता रोड़ से गोतम बुद्ध विश्‍वविद्यालय होकर अपने गंतव्‍य की ओर जा सकेंगे।

जबकि भाटी गोलचक्‍कर से कासना कस्‍बे की ओन जाने वाले वाहन भाटी गोलचक्‍कर से बायें मुड़कर यूपीसीडा अथवा दाहिने मुड़कर नटों की मडैया गोलचक्‍कर से अपने गंतव्‍य की ओर जा सकेंगे।

नोएडा ट्रेफिक डायवर्ट प्‍लान :

ट्रेफिक पुलिस ने ट्रेफिक व्‍यवस्‍था को सुचारू रखने के लिए ट्रेफिक के डायवर्जन एवं पार्किंग प्‍लान को जारी किया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नोएडा की ओर आने वाले वाहन सेक्टर-95 जाने के लिए महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। ये वाहन अट्टा चौक, सेक्टर-15 गोलचक्कर, राजनीगंधा चौक होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्‍थल के गेट संख्‍या 4 पर वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर ट्रेफिक को डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रेफिक सेक्‍टर-18 से रजनीगंधा चौक, सेक्‍टर-15 गोलचक्‍कर अथवा सेक्‍टर-18 अण्‍डरपास से एलीवेटेड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

वहीं, नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर डीएनडी और फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास वाहनों का दबाव होने की स्थिति में वाहन सेक्टर-14A फ्लाईओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर होकर राजनीगंधा चौक, अट्टा चौक, सेक्टर-37 के रास्ते गंतव्य तक पहुंचेंगे।

पार्किंग व्यवस्था :

सभी यात्री बसों की पार्किंग डीएनडी टोल के पास बाईं ओर मार्ग के किनारे की जाएगी। कार्यक्रम में परी चौक, सेक्‍टर-37 और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्रेरणा स्‍थल के गेट संख्‍या10 के अंदर की जाएगी। दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग फिल्म सिटी स्थित मल्‍टी लेवल पार्किंग में होगी। मेट्रो डिपो पार्किंग में होगी। वहीं, कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सेक्टर-95 स्थित गंदा नाला के पास दलित प्रेरणा स्‍थल की अंडरग्राउंड पार्किंग में की जाएगी।

Related Articles

Back to top button