नोएडा -ग्रेटर नोएडा से जुड़ी जरूरी सूचना : दो दिन रहेगा ट्रेफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़े यह खबर
Important information related to Noida-Greater Noida: Traffic diversion will remain for two days, read this news before leaving home

Panchayat 24 : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आगामी 11 और 12 अक्टूबर को ट्रेफिक डायवर्जन रहेगा। यदि आपका भी है इन दो दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आने जाने का कार्यक्रम है, अथवा आप नोएडा में रहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। घर से निकलने से पहले यह खबर अवश्य पढ़ें। दरअसल, नोएडा में सेक्टर-62 और सेक्टर-21ए स्टेडियम में होने वाली रामलीला तथा दुर्गा नवमी के मौके पर मूर्ति विसर्जन और विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन के आयोजनों के कारण ट्रेफिक पुलिस ने ट्रेफिक डायवर्जन के कारण शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।
ट्रेफिक पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, डायवर्जन मार्ग पर बंद रहेंगे साप्ताहिक बाजार
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यात्री एवं वाहन चालक यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। वाहनों के मार्ग पर खडे होने की स्थिति में यातायात के सुचारू संचालन हेतु यातायात पुलिस के पास उपलब्ध क्रेनों को स्टेडियम एवं सैक्टर 62 के आस-पास भिन्न-भिन्न मार्गाें पर व्यवस्थापित किया जायेगा, जो आवश्यकतानुसार कार्य करेगी। इस दौरान ट्रेफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की लोगों से अपील की है।
नोएडा स्टेडियम सैक्टर-21ए नोएडा पर रामलीला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था–
निम्न मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा
– सैक्टर 12.22.56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– सैक्टर 10.21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सैक्टर 12.2256 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– सैक्टर 8.10.11.12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– सैक्टर 31.25 चौक से सैक्टर 21.25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सैक्टर 8.10.11.12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– मैट्रों अस्पताल चौक से सैक्टर 12.22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– कोस्ट गार्ड तिराहा सैक्टर 24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सैक्टर 12.22 चौक तक तथा सैक्टर 32 की ओर से एनटीपीसी अण्डरपास के आरम्भ से सैक्टर 12.22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– सैक्टर 20.21.25.26 जलवायु विहार चौक से सैक्टर 21.25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– सैक्टर 22.23.24 थाना सैक्टर 24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सैक्टर 21.25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
ट्रेफिक डायवर्जन निम्न प्रकार होगा
– रजनीगंधा चौक की ओर से सैक्टर 12.22.56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सैक्टर 10.21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सैक्टर 31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
– सैक्टर 12.22.56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 57 चौराहा, गिझौड चौक से सैक्टर 31.25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
– सैक्टर 12.22.56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 12.22.56 तिराहा से मैट्रों अस्पताल चौक, सैक्टर 8.10.11.12 चौक से हरौला/झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
– डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सैक्टर 31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
– सैक्टर 54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सैक्टर 31.25 चौक, निठारी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
स्टेडियम पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
इस पर्व पर आने वाले वाहनों की पार्किंग मोदी मॉल एवं एडोब/रिलायंस के मध्य खाली स्थान पर आवश्यकतानुसार की जायेगी।
सैक्टर-62 पर रामलीला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था
निम्न मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित अथवा डायवर्जन आवश्यकतानुसार रहेगा
– आवश्यकता पड़ने पर सैक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सैक्टर 59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
– आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सैक्टर-62 तिराहा से सैक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सैक्टर 59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
– आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सैक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
– आवश्यकता पड़ने पर पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सैक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था
मूर्ति विसर्जन दिनांक 12.10.2024 को प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक विभिन्न घाटों जैसे- यमुना नदी कालिन्दी मार्ग, हिन्डन नदी कुलेशरा, हिन्डन नदी किसान चौक के पास किया जाना प्रस्तावित है।
– नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी बॉर्डर होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से दलित प्ररेणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जायेगा। ये वाहन डीएनडी अर्थात चिल्ला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
– सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्ररेणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
– सूरजपुर से कुलेशरा की ओर जाने वाले यातायात को कच्ची सडक तिराहा से चौगानपुर गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात बिसरख गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
– फेस-2 से हिन्डन नदी की ओर जाने वाले यातायात को फेस-2 से ककराला की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सोरखा, बिसरख होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
– किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात बिसरख से सोरखा से पर्थला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
– पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात को पर्थला गोलचक्कर से सोरखा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सोरखा बिसरख होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।