ग्रेटर नोएडा जोन

आवश्‍यक सूचना : ग्रेटर नोएडा आने का है कार्यक्रम तो यह खबर आपके काम की है, वरना ट्रेफिक जाम का हो सकते हैं शिकार

Important Information: If you are planning to visit Greater Noida, then this news is useful for you, otherwise you may become a victim of traffic jam.

Panchayat 24 : यदि बुधवार को आपका भी कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा आने का है तो यह खबर आपके लिए हैं। ग्रेटर नोएडा आने से पूर्व आप यह खबर पढ़ लें, अन्‍यथा ट्रेफिक जाम का शिकार हो सकते हैं। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के अधिकांश मुख्‍य चौराहे एवं सड़क पर जाम का सामना करना पड़ सकता है। आम जनमानस को ट्रेफिक जाम का सामना करना न पड़े, इसके लिए ट्रेफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रेफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गोंं की भी व्‍यवस्‍था की गई है। आपात स्थिति उत्‍पन्‍न होने पर पुलिस द्वारा हेल्‍पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है। इस नंबर पर संपर्क कर यात्री एवं वाहन चालक सहायता प्राप्‍त कर सकते हैं। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनिय (टिकैत गुट) की ओर से ग्रेटर नोएडा के विभिन्‍न स्‍थानों से होते हुए पैदल मार्च प्रस्‍तावित है। किसान ट्रैक्‍टर एवं निजी वाहनों से नॉलेज पार्क मेट्रो स्‍टेशन पर एकत्रित होंगे। यहां से एक्‍सपोमार्ट गोलचक्‍कर, बड़ा गोलचक्‍कर, शारदा गोलचक्‍कर, एलजी गोलचक्‍कर होते हुए मोजर बीयर गोलचक्‍कर पहुंचेंगे। यहां से सभी प्रदर्शनकारी कलेक्‍ट्रेट तक पैदल मार्च करेंगे।

किसानों के पैदल मार्च से आमजन को होने वाली समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए यातयात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रेफिक पुलिस ने गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, मोजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर और सूरजपुर चौक से आवश्यकता पडने पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। ट्रेफिक पुलिस के अनुसार गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर अपने गंतव्‍य की ओर जाएंगे।

इसके अतिरिक्‍त आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा। वहीं, एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर जाएगा। सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गन्तव्य को जा सकेगा। इसके अतिरिक्‍त परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button