ग्रेटर नोएडा जोन

खबर का असर : भाजपा जिला कार्यालय के सामने लगने वाली ईंटों की अवैध मण्‍डी पर पुलिस ने की कार्रवाई, ईटों से लदे दो ट्रेक्‍टर ट्रॉली किए सीज

Impact of the news: Police took action against the illegal brick market in front of the BJP district office, two tractor trolleys loaded with bricks were seized

Panchayat 24 : तिलपता चौक के पास भाजपा जिला कार्यालय के सामने लगने वाली ईंटों अवैध मंडी को लेकर Panchayat 24 की खबर का असर हुआ है। पुलिस ने सड़क पर अतिक्रमण के चलते ऐसी ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों को सीज कर दिया है। वहीं, अन्‍य ट्रेक्‍टर-ट्रॉली चालक वहां से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि इस स्‍थान पर ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों को खड़ा करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पूरे नवंबर माह में यातायात सप्‍ताह मना रही है। यातायात माह 2024 के अन्‍तर्गत सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। सड़क पर ट्रेफिक की समस्‍या के समाधान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क पर होने वाले हादसों को कम करने के लिए उन सभी कारणों का निवारण किया जा रहा है। इनमें से ट्रेफिक जाम और सड़क हादसों में से एक मुख्‍य कारण सड़क पर होने वाला अतिक्रमण है। जिले में कुछ ऐसे स्‍थान बन गए हैं जहां पर बड़ी संख्‍या में सड़क एवं सड़क के आसपास के स्‍थान पर ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों में लदी ईंटों की अवैध मंडी सजती है। यह ईंटों गौतम बुद्ध नगर सहित आसपास के दूसरे जिलों से यहां लाकर बेची जाती है।

Panchayat 24 ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर

ऐसी ही एक ईंटों की अवैध मण्‍डी भाजपा के जिला कार्यालय के सामने तिपता गोलचक्‍कर के पास लगती थी। इससे वाहन चालकों और यात्रियों को होने वाली असुविधा और हादसों के खतरों की संभावनाओं को देखते हुए Panchayat 24 भाजपा जिला कार्यालय के सामने लगने वाली ईंटों की अवैध मंडी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह के आदेश पर सेंट्रल जोन पुलिस एवं ट्रेफिक पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। बता दें कि यहां हापुड़, अमरोहा और संभल तक से ईंट ट्रेक्‍टर ट्रॉली में भरकर लाई जाती है। जिस स्‍थान पर यह ट्रेक्‍टर ट्रॉली में लदी हुई ईंटों की यह अवैध मण्‍डी लगती है, वह स्‍थान यातायात के लिहाज से एक संवेदनशील स्‍थान है। अधिकांश समय यहां पर ट्रेफिक की समस्‍या बनी रहती है। दादरी की ओर से आने वाले ट्रेफिक को इनके चलते समस्‍या का सामना करना पड़ता है। सड़क  तथा आसपास खड़े होने वाले ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों के कारण वाहन चालकों को सामने चल रहे वाहनों की स्थिति के बारे में अनुमान नहीं हो पाता है। ऐसे में यहां हादसों की संभावना काफी बढ़ जाती है। वहीं, ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों के काराण्‍ सड़क पर होने वाले अतिक्रमण के कारण वाहनों चालक अपने वाहनों को सड़क पर ही पार्क कर देते थे जिससे ट्रेफिक की भी समस्‍या पैदा होती है।

भाजपा नेताओं की शह पर लगती थी ईंटों की अवैध मंडी, हो रही थी अवैध वसूली : सूत्र

सूत्रों की माने तो भाजपा जिला कार्यालय के बाहर सड़क पर अतिक्रमण करने वाली ईंटों की अवैध मण्‍डी भाजपा नेताओं की शह पर लगाई जा रही थी। दूसरे जिलों से ईंट लेकर आने वाले इन ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों से हर महीने अच्‍छी खासी रकम वसूली जात्रों की माने तो इनसे हर महीना डेढ से दो लाख रूपये वसूले जा रहे थे। स्‍थानीय लोगों के बीच भी कुछ इसी तरह की चर्चाएं हैं। आश्‍चर्य की बात यह है कि ईंटों की यह अवैध मण्‍डी पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर सज रही थी।

पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर अतिक्रमण कर लगने वाली ईंटों की अवैध मण्डियों पर कार्रवाई की कही थी बात 

यातायात सप्‍ताह 2024 को सफल बनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने कहा था कि जिले में सड़क पर अतिक्रमण करके कई स्‍थानों पर ईंटों की अवैध मण्डियां लगाए जाने की सूचना मिली है।  इन ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों द्वारा न केवल सड़क पर अतिक्रमण किया जाता है, बल्कि हादसों की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को पुलिस ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाली ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों के खिलाफ कार्रवाई कर ईंटों से भरी दो ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों को सीज कर दिया गया। तिलपता चौकी प्रभारी धीरेन्‍द्र सिंह ने बताया कि भविष्‍य में इन ट्रेक्‍टर ट्रॉलियों को यहां खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ निकट भविष्‍य में भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button