ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र का शव पंखे से लटका मिला, हत्‍या या आत्‍महत्‍या ? पुलिस जांच में जुटी

Dead body of B.Tech second year student found hanging from the fan in Greater Noida, murder or suicide? Police engaged in investigation

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में बीटेक द्वितीय वर्ष के एक छात्र का शव कमरे में पंखे पर लटका मिला है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को घटनास्‍थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्‍टया मामला आत्‍महत्‍या का प्रतीत हो रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बरेली निवासी आदित्‍य त्रिपाठी ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित लॉयड कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने तीन साथियों के साथ सेक्‍टर-चाई फाई-5 में निंबस सोसायटी में 19वीं मंजिल पर रहा रहा था। बीते सोमवार उसके दो दोस्‍त किसी काम से दिल्‍ली गए हुए थे। वहीं तीसरा साथी अपने किसी रिश्‍तेदार के घर पर गया हुआ था। शाम को रिश्‍तेदार के घर से कमरे पर लौटने पर छात्र को कमरा अंदर से लॉक मिला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आदित्‍या पंखे से लटका हुआ था। उसने आस पड़ोस के लोगों और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला और शव को कब्‍जे में लिया। सूचना पाकर आदित्‍य का भाई एवं रिश्‍तेदार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार जानकारी मिली है कि आदित्‍य मानसिक रूप से तनाव में था। हालांकि अभी तक आत्‍महत्‍या के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका हैपुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button