प्रेमी ने शादी प्रेमिका की गला दबाकर की थी हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानिए क्या है पूरा मामला ?
The lover killed his married girlfriend by strangling her, the police made a shocking revelation, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक महिला की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार महिला के गैर मर्द से अवैध संबंध थे। पुलिस ने हत्यारोपी को घटना को अंजाम देने के महज 18 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी ने पुलिस के समाने महिला ( प्रेमिका) की हत्या के कारण के बारे में चौंकाने वाली बात बताई। इस प्रकरण में हत्यारोपी और मृतका, दोनों शादी शुदा है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी से मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। मामला सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र में मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी अजय तिवारी छिजारसी गांव में रह रहता है। वह रोजगार की तलाश में पत्नी शिल्पी और चार साल के छोटे बेटे के संग नोएडा आया था। बड़ा बेटा कन्नौज में ही दादा दादी के पास रह रहा है। बीते 13 नवंबर को अजय तिवारी के मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान में किराए पर रहने वाली महिला का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका का मोबाइल कमरे से गायब है। पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी को गढी गोलचक्कर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्यारोपी की पहचान प्रदीप निवासी फर्रूखाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से मृतका का फोन भी बरामद कर लिया।
हत्यारोपी प्रदीप ने क्यों की शिल्पी की हत्या ?
पुलिस ने बताया कि मृतका का पति अजय मेहनत मजदूरी करता था। प्रदीप और शिल्पी के बीच पिछले तीन साल से अवैध संबंध थे। प्रदीप ऑटो चलाता था। उसने शिल्पी की मांगों को पूरा करने के लिए अपनी हैसियत से अधिक रूपये खर्च किए। इस चक्कर में उसका घर परिवार छूट गया। उसको अपना ऑटो भी बेचना पड़ा। उसके ऊपर कर्ज भी हो गया था। अब प्रदीप चाहता था कि शिल्पी अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहे। लेकिन शिल्पी ने इससे इंकार कर दिया था। प्रदीप लगातार शिल्पी पर दबाव बना रहा था। उसने शिल्पी को धमकाया और उसके पति और बच्चों की हत्या करने की भी धमकी दी, लेकिन शिल्पी ने प्रदीप की बात मानने से इंकार कर दिया।
चार साल के बच्चे के सामने दिया हत्याकांड को अंजाम
पुलिस के अनुसार बीते 13 नवंबर को शिल्पी का पति अजय जब काम के लिए घर से निकल गया। इसके बाद शिल्पी का प्रेमी प्रदीप शिल्पी के पास कमरे पर पहुंच गया। उसने एक बार फिर शिल्पी से पति और बच्चे को छोड़कर उसके साथ चलने के लिए दबाव बनाया। शिल्पी ने एक बार फिर इससे इंकार कर दिया तो प्रदीप ने उसकी थप्पडों से पिटाई शुरू कर दी। दोनों के बीच हाथाईपाई हुई। इस बीच प्रदीप ने शिल्पी को फर्श पर गिराकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना अजय और शिल्पी के चार साल के बेटे के सामने घटी। पकड़े जाने से बचने के लिए प्रदीप मृतका शिलपी के फोन को लेकर वहां से फरार हो गया।