ज्ञानवापी-श्रंगार गौरी मामले में सुनवाई पूरी, 12 मई को पता चलेगा कि रहेंगे अथवा हटेंगे कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा
Hearing in Gyanvapi-Shringar Gauri case completed, it will be known on May 12 whether Court Commissioner Ajay Mishra will stay or move
ज्ञापवापी-श्रंगार गौरी मामले में सुनवाई पूरी, 12 मई को इलाहबाद उच्च न्यायालय सुनाएगा आदेश, पता चलेगा कि रहेंगे अथवा हटेंगे कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा
Panchayat24.com : ज्ञापवापी-श्रंगार गौरी मामले में कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को सर्वे के काम से हटाए जाने की मांग को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। याचिका पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख है। 12 मई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा जिसके बाद पता चलेगा कि कोर्ट कमिश्नर अपने काम में बने रहेंगे अथवा हटा दिए जाएंगे।
इस मामले में प्रतितिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी अदालत पहुंची थी। उनकी मांग थी कि कोर्ट कमिश्नर को बदला जाए। वह अपना काम सही तरके से नहीं कर रहे हैं। वहीं, दूसरे पक्ष ने कोर्ट में कहा था कि कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। प्रतिवादी पक्ष इस तरह की याचिकाओं की आड़ में मामले में देरी कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से सुनवाई के दौरान कहा गया कि सर्वे द्वारा साक्ष्य एकत्र नहीं किए जा सकते। वहीं सर्वे के दौरान उनके लोगों को कम संख्या में वहां पर मौजूद रहने दिया गया।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में वाराणसी की तर्ज पर सर्वे की मांग उठी
वहीं मीडिया रिर्पो के अनुसार मथुरा में भी केशव देव बनाम शाही ईदगाह मस्जिद केस के मामले में केस के वादी वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय से बनारस की तर्ज पर मथुरा में भी वरिष्ठ अधिवक्ता को कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की है। साथ ही स्थलीय निरीक्षण करने एवं मस्जिद में मौजूद हिन्दू प्रतिकों और कलाकृतियों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराकर सभी तथ्य न्यायालय के सामने पेश करने का प्रार्थना पत्र दिया गया है।