सेंट्रल नोएडा जोन

विकास भवन में तैनात प्रधान लिपिक ने काम की एवज में मांगी रिश्‍वत, रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिए किस विभाग का है मामला ?

Head clerk posted at Vikas Bhawan asked for bribe in return for work, arrested red handed, know which department is the matter related to?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा स्थित विकास भवन में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक को सतर्कता विभाग की टीम ने रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी काम की एवज में एक व्‍यक्ति से रिश्‍वत मांग रहा था। पीडित ने सतर्कता विभाग मेरठ में मामले की लिखित शिकायत की। शिकायत के आधार पर आरोपी को रंगे हाथों गिफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर जिले के विकास भवन में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय में चन्‍द्रपाल सिंह बतौर प्रधान लिपिक तैनात हैं। आरोप है कि उन्‍होंने एक व्‍यक्ति से ई-श्रेणी में ठेकेदारी के आवेदन के एवज में सात हजार रूपये की रिश्‍वत मांगी थी। रिश्‍वत के लिए पीडित पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। रिश्‍वत नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी भी दी जा रही थी। पीडिता द्वारा मामले की लिखित शिकायत मेरठ स्थित सतर्कता विभाग में की गई। जांच में शिकायत सहीं पायी गई। आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए सतर्कता विभाग ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर एक जाल बिछाया। एक टीम मेरठ से ग्रेटर नोएडा भेजी गई। मंगलवार को सतर्कता विभाग की टीम ने आरोपी प्रधान लिपिक को रिश्‍वत लेते हुए कार्यालय में ही रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पर विधि संगत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button