नोएडा जोन

लग्‍जरी कार में घूमने फिरने का था सपना, कार खरीदने के रूपये नहीं थे, जानिए जमील अंसारी ने कैसे पूरा किया सपना ?

He had a dream of travelling around in a luxury car, but did not have the money to buy one. Know how Jameel Ansari fulfilled his dream?

Panchayat 24 (नोएडा) : दुनिया में आगे बढ़ने और लग्‍जरी जीवन जीने का सभी लोग सपने देखते हैं। कुछ लोग कड़ी मेहनत से सपनो को पूरा कर लेते हैं। कुछ लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए जीवन भर संघर्ष करते हैं। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करने की बजाय जीवन भर शॉर्ट कट तलाशते रहते हैं।

दरअसल, नोएडा में भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। मूलरूप से बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला जमील अंसारी (21) बड़े बड़े सपने लेकर नोएडा आया था। यहां आकर उसने अपने सपनों के साथ कोई समझौता नहीं किया, बल्कि सपनों को पाने का तरीका बदल दिया। दरअसल, जमील अंसारी को लग्‍जरी कारों में घूमने फिरने का शौक था। जेब में रूपये नहीं होने के कारण वह लग्‍जरी कार नहीं खरीद सका।

पुलिस की गिरफ्त में जमील अंसारी।

धैर्य के साथ मेहनत करने के बजाय उसने शौक पूरा करने के लिए लग्‍जरी कारों की चोरी शुरू कर दी। वह लग्जरी गाडियों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।  कुछ समय तक गाडी की नम्बर प्लेट हटार उनको चलाता है। शौक पूरा होने और उस गाड़ी से मन भर जाने पर वह चोरी की गाडी के अच्छे दाम मिलने पर बेचकर मिले पैसो से अपने दूसरे शौक पूरे करता है।

फेस-वन कोतवाली पुलिस ने रविवार को जमील अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्‍जे से एक फॉर्च्‍यूनर कार बरमद की है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह फॉर्च्‍यूनर कार भी चोरी की ही है। आरोपी के खिलाफ दिल्‍ली और गौतम बुद्ध नगर में मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने जमील अंसारी के खिलाफ संसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

Related Articles

Back to top button