राष्ट्रीयसेंट्रल नोएडा जोन

गौतम बुद्ध नगर से अलकायदा से जुड़ा संदिग्‍ध आतंकवादी गिरफ्तार, देश भर से कुल चार संदिाग्‍ध आतंकवादी गिरफ्तार

A suspected terrorist linked to Al Qaeda arrested from Gautam Buddha Nagar, a total of four suspected terrorists arrested from across the country

Panchayat 24 : गुजरात एटीएस ने अलकायदा के इंडियन सब कांटिनेंटल अर्थात एक्‍याआईएस मॉडयूल से जुड़े चार संदिग्‍ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादियों में से दो को गुजरात, एक को दिल्‍ली और एक को उत्‍तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस की इस कार्रवाई को बड़े आतंकवादी षड़यंत्र के खुलासे के रूप में देखा जा रहा है। स्‍वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले दिल्‍ली और दिल्‍ली से सटे नोएडा से पकड़े गए संदिग्‍धों की गिरफ्तारी को गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

20 से 25 साल के हैं पकड़े गए चारों आतंकवादी  

गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी के अनुसार पकड़े गए आतंकवादियों का संबंध अल कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप में सक्रिय शाखा से है। इनकी पहचान सैफुल्‍लाह कुरेशी और मुहम्‍मद फरदीन निवासी गुजरात, मोहम्‍मद रफीक दिल्‍ली और जीशान अली निवासी नोएडा के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आतंकवादी लगभग 22 से 25 साल के हैं। इनसे गुजरात एटीएस को कई अहम और चौंकाने वाली जानकारियां हाथ लगी हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि पकड़े गए आतंकवादी किसी बड़ी आतंकवादी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। प्राथमिक जांच में इनका संबंध सीमा पार बैठे भारत विरोधी संगठनों और आतंकवादियों के संपर्क में थे। माना जा रहा है कि चारों किसी बड़ी आतंकवा‍दी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

नेटवर्क फंडिंग एवं ट्रेनिंग तथा विदेशी संपर्कों की जांच में जुटी जांच एजेंसियां

एटीएस द्वारा चारों आतंकवादियों की गिरफ्तारी की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। गुजरात एटीएस सुनील जोशी के अनुसार इस संबंध में एक प्रेस वार्ता करके विस्‍तृत जानकारी दी जाएगी। वहीं, आतंकवादियों के सीमा पार बैठे आतंकवादियों और भारत विरोधी शक्तियों से संबंधों का पता चलने पर इनके विदेशी नेटवर्क, विदेशी फंडिंग, नेटवर्किंग तथा ट्रेनिंग की कडि़योंको  सुरक्षा एजेंसियां जोड़ने में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि चारों आतंकवादी सोशल मीडिया एप के माध्‍यम से एक दूसरे से जुड़े हुए थे।

आने वाले दिनों में हो सकती हैं और भी गिरफ्तारियां

गुजरात एटीएस द्वारा अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप शाखा से संबंध रखने वाले चार संदिग्‍ध आतंकवादियों को गिफ्तार किए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। माना जा रहा है कि पकड़े गए आतंकवादियों से मिली जानकारियों के आधार पर आने वाले समय में देश भर में कुछ अन्‍य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। वहीं, दिल्‍ली और दिल्‍ली से सटे नोएडा से आतंकवादियों की गिरफ्तारियां देश की राजधानी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का सबब बन गई हैं।

Related Articles

Back to top button