श्रीकांत त्यागी की भंगेल स्थित मार्कीट पहुंचकर जीएसटी की टीम ने की जांच
Noida Grand Omaxe Society case: After reaching the market of Shrikant Tyagi in Bhangel, the GST team investigated
Panchayat 24 : नोएडा की सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाऊसिंग सोसायटी में महिला से की गई अभद्रता, दुर्व्यवहार के मामले में पुलिसत मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी पर लगातार शिकांजा कस रही है। सोमवार सुबह सोसायटी में उसके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को प्राधिकरण के बुलडोजर ने गिरा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी श्रीकांत त्यागी की भंगेल स्थित मार्कीट पर जीएसटी की टीम पहुंची। टीम में लगभग आधा दर्जन अधिकारियों ने माकीर्ट में रह रहे किराएदारों से पूछताछ की तथा संबंधित दस्तोज भी खंगाले। किराएदारों से भी पूछताछ की। बता दें कि आरोपी श्रीकांत त्यागी की भंगेल में लगभग 60 दुकानें हैं। एक धर्मकांटा भी है। इन इस मार्कीट से ही श्रीकांत त्यागी को हर महीने कई लाख की कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा विधायक पंकज सिंह ने पूरे प्रकरण के मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी की नोएडा प्राधिकरण में सांठगांठ की भी जांच करने की मांग की है।
प्रॉपर्टी डीलर से बन गया कॉलोनाइजर फिर राजनीति में अजमाया हाथ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले का मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी मूलरूप से गाजियाबाद के सिहानी मोर्टा गांव का रहने वाला है। उसने नोएडा तथा आसपास के क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग कर खूब कमाई की। इसके बाद वह खुद कॉलोनाइजर बन गया और नोएडा तथा आसपास की जमीनों पर प्लाटिंग की। इससे उसने अकूत सम्पत्ति अर्जित की। बाद में उसने राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया। उसने बसपा से अपने राजनीति करियर की शुरूआत की। साल 2007 में बसपा में स्वामी प्रसाद मौर्य कैबिनेट बने तो श्रीकांत त्यागी उनके करीब आ गया। जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा ज्वाइंन की तो श्रीकांत त्यागी भी भाजपा में शामिल हो गए। वर्तमान में स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शमिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीकांत त्यागी के समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओ से भी संबंध हैं। उसने गाजियाबाद से भी टिकट हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
मार्कीट बनाकर किए गए अतिक्रण के लिए प्राधिकरण भी कराएगा रिपोर्ट दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा के भंगेल स्थित श्रीकांत त्यागी की मार्कीट में अवैध निर्माण भी किया गया है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि निर्माण का मुआयना तथा पैमाइश कर देखा जाएगा कि कितनी जमीन पर अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण किया गया है। उसी आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम
पूरे प्रकरण में मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी अभी तक पुलिस की गिरफ्त्त से बाहर है। पुलिस पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव बन रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया हे। बता दें कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तरी के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया है। पिछले कई दिनों ने टीमें हरिद्वार, ऋषिकेश तथा उत्तराखंड के कई स्थानों सहित लखनऊ तथा अन्य स्थानों पर दबिश दे रही हैं। लेकिन अभी तक श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं।
अवैध निर्माण गिराए जाने पर सोसायटी के लोगों ने मनाई खुशी
सोमवार सुबह प्राधिकरण की टीम द्वारा नोएडा के सेक्टर-93 बी में आरोपी श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को गिराए जाने के बाद सोसायटी में लोगों ने खुशी मनाई। लोगों ने कार्यवाई के समर्थन मेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए।