क्यूआरटी टीमों के कंधों पर होगी ग्रेटर नोएडा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, कूड़ा मिलने पर होगी त्वरित कार्रवाई, कूड़ा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी
The cleanliness of Greater Noida city will be on the shoulders of QRT teams, immediate action will be taken on finding garbage, preparations are being made to take strict action against those who spread garbage

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा शहर की साफ सफाई व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहा है। प्राधिकरण ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था की कमान क्यूआरटी टीमों के कंधों पर होगी। शहर में कहीं पर भी कूड़ा मिलने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई होगी। वहीं, शहर में कूड़ा फैलाने वालों पर भी प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर चुका है। क्यूआरटी व्यवस्था की शुरूआत औपचारिक तौर पर मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से होगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार शहर की साफ सफाई को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने इस दिशा में कई अहम कदम भी उठाए हैं। इस कड़ी में प्राधिकरण एक नया प्रयोग करने जा रहा है। मंगलवार से शहर की साफ सफाई की व्यवस्था क्यूआरटी टीमों के जिम्मे होगी। क्यूआरटी टीमें शहर के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय होंगी। सूचना मिलने पर क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचकर कूड़ा निस्तारण की कार्रवाई करेगी। यह व्यवस्था वरिष्ठ अधिकारियों की देख रेख में संचालित होगी। हालांकि शहर की साफ सफाई की पूवर्ती व्यवस्था भी लागू रहेगी। क्यूआरटी व्यवस्था इसके समानान्तर चलेगी।
कैसे काम करेगी पूरी क्यूआरटी व्यवस्था ?
दरअसल, पूरे शहर में कुल दस क्यूआरटी टीमें सक्रिय रहेंगी। एक क्यूआरटी टीम पर कुल पांच सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे। एक क्यूआरटी टीम को एक कूड़ा गाड़ी (पीएमपी), दो कूड़ा गाडियों पर एक जेसीबी मशीन साथ रहेगी। सूचना के आधार पर जहां पर भी अधिक कूड़ा होगा वहां एक कूड़ा मशीन के साथ जेसीबी मशीन भेजी जाएगी। क्यूआरटी पर तैनात पांचों सफाई कर्मचारियों की तैनाती को नियत रखने के लिए उन्हें एक विशेष प्रकार की जैकेट दी जाएगी। जैकेट पर उसी क्यूआरटी का नंबर अंकित होगा जिस पर सफाई कर्मचारी की तैनाती होगी। कूड़ा गाड़ी पर भी उसकी संबंधित क्यूआरटी टीम का नंबर अंकित होगा। इस प्रकार से एक सफाई कर्मचारी केवल उसी क्यूआरटी पर डयूटी करेगा जिस पर उसको तैनात किया गया है। जैकेट के माध्यम से सफाई कर्मचारी की क्यूआरटी के बारे में भी आसानी से पता चल जाएगी। इससे सफाई कर्मचारियों की क्यूआरटी पर तैनाती के बारे में कोई भ्रम नहीं होगा। इन सफाई कर्मचारियों को थर्ड पार्टी (ठेकेदार अथवा कंपनी) से लिया जाएगा। इनका भुगतान पूर्व में कंपनी के भुगतान के आधार पर ही होगा। क्यूआरटी टीमें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी। सफाई कर्मचारियों को एक घंटे का लंच ब्रेक दिया जाएगा।
क्यूआरटी कंट्रोल कमेटी की देखरेख में काम करेंगी क्यूआरटी टीमें
सभी क्यूआरटी टीमें क्यूआरटी कंट्रोल कमेटी की देखरेख में काम करेंगी। इस कमेटी की अध्यक्षता जीएम क्यूआरटी (जीएम गौशाला भी) आर के भारती होंगे।एसएम राजेश कुमार गौतम, मैनेजर बिजेन्द्र कुशवाहा और एएम मनोज कुमार चौधरी भी इस समिति के सदस्य होंगे। इस कमेटी के ओदश पर ही शहर के विभिन्न हिस्सों में क्यूआरटी को भेजा जाएगा। दो क्यूआरटी पर एक सुपरवाइजर तैनात रहेगा। जिस भी क्षेत्र में क्यूआरटी टीमें कूड़ा निस्तारण के लिए जाएंगी, वहां संबंधित क्षेत्र का सेनेट्री इंस्पेक्टर उपस्थित होगा। उन्हीं की मौजूदगी में कूड़ा निस्तारण किया जाएगा।
कंट्रोल रूम से रखी जाएगी क्यूआरटी टीमों पर नजर
शहर में सक्रिय क्यूआरटी टीमों की निगरानी के लिए क्यूआरटी कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। यह कंट्रोल रूम जीएम आर के भारती के कक्ष से संचालित होगा। इसके संचालन के लिए कंट्रोल रूम में एक विशेषज्ञ टीम तैनात होगी। कंट्रोल रूम में तैनात विशेषज्ञ टीम क्यूआरटी में शामिल कूड़ा गाड़ी में लगे जीपीएस की मदद से इनकी करंट एवं लाइव लोकेशन के बारे में पता लगाएगी।
अवैध कूड़ा डालने वालों पर रहेगी पैनी नजर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में कूड़ा फैलानों पर भी नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए दो सचल दस्तों की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक सचल दस्ते में सेना से सेवानिवृत सैनिक तैनात होंगे। इनके साथ प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग का इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर और क्यूआरटी टीमों को कंट्रोल करने वाली टीम लगातार शहर में भ्रमण करेगी।

यदि कोई वाहन शहर में कहीं पर भी कूड़ा डालता हुआ पकड़ा जाता है तो उस वाहन को जब्त कर सीज कर दिया जाएगा। साथ ही 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं, यदि कोई व्यक्ति कूड़ा फैलाता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया जाएएगा। सोमवार शाम से ही सचल दस्ते को सक्रिय कर दिया गया है। परिणामस्वरूप पाई वन गोलचक्कर के पास कूड़ा फैलाने वाले एकए ट्रेक्टर एवं ट्रॉली की जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। आरोपियों पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।