ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई पहल : स्वच्छता में अव्वल बनने पर मिलेगा एक लाख का पुरस्कार
Greater Noida Authority's new initiative: A prize of one lakh rupees for achieving top rank in cleanliness.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक और अहम कदम उठाया है। शहर की रिहायशी सोसाइटियों और गैर-रिहायशी संस्थानों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से प्राधिकरण ने स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्राधिकरण के अनुसार, रिहायशी श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सोसाइटी को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटियों को क्रमशः 75 हजार और 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, दो सोसाइटियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। यही पुरस्कार व्यवस्था गैर-रिहायशी संस्थानों के लिए भी लागू रहेगी।
ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 प्रभावी हैं, जिनके अंतर्गत बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आने वाली संस्थाओं को अपने कचरे का निस्तारण स्वयं करना होता है। प्राधिकरण केवल ऐसे अपशिष्ट को उठाता है, जिसे पुनर्चक्रित नहीं किया जा सकता। चूंकि शहर की अधिकांश रिहायशी सोसाइटियां इसी श्रेणी में आती हैं, इसलिए स्वच्छता की इस मुहिम को और मजबूती देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष भी यह पहल की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रिहायशी और गैर-रिहायशी संस्थानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 9 जनवरी तय की गई है। आवेदन केवल प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के लिए तय मानकों और शर्तों की विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। स्वच्छता रैंकिंग के लिए प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन प्राधिकरण की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया जाएगा। चयनित विजेताओं को फरवरी माह में प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने शहर की सभी सोसाइटियों और संस्थानों से इस स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का पालन करते हुए अपने परिसर को स्वच्छ रखने का भी आह्वान किया है।
प्राधिकरण की यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि ग्रेटर नोएडा को एक स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।



