ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का नवरात्रा गिफ्ट : औपचारिक तौर पर जल्‍द चारमूर्ति अण्‍डरपास के ऊपर से दौड़ेंगे वाहन

Greater Noida Authority's Navratri gift: Vehicles will soon officially run over the Charmurti underpass

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : जिले के सबसे व्‍यस्‍ततम चारमूर्ति गोलचक्‍कर पर जल्‍द ही लोगों को बहुत हद तक राहत मिलने जा रही है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण संभवत: इसी सप्‍ताह में निर्माणाधीन चारमूर्ति अण्‍डरपास के ऊपर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा आने जाने वाले वाहनों के लिए औपचारिक तौर पर सड़क के निर्माण को पूरा कर लेगा। इसके बाद यहां से आसानी से वाहन गुजर सकेंगे। इससे लोगों को काफी हद तक जाम से मुक्ति भी मिलेगी। हालांकि अनौपचारिक तौर पर यहां से वाहनों ने गुजरना शुरू कर दिया है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित चार मूर्ति गोलचक्‍कर नोएड-ग्रेटर नोएडा के सबसे अधिक व्‍यस्‍ततम गोचलक्‍करों में से एक था। यहां वाहन चालाकों और यात्रियों को कई घंटों जाम का सामना करना पड़ता था। लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्राधिकरण ने यहां गाजियाबाद एवं शाहबेरी की ओर से आने वाले वाले वाहनों को सूरजपुर एवं ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वालनों के लिए अण्‍डरपास निर्माण का निर्णय लिया था। लगभग एक साल में प्राधिकरण ने इस अण्‍डरपास का नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले ऊपरी हिस्‍से को बनाकर तैयार कर दिया है। हालांकि अभी इसके ऊपर ब्‍लैक टॉप की ऊपरी लेयर का काम बाकी है। लेकिन यहां से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वरिष्‍ठ प्रबंधक प्रभात कुमार के अनुसार अण्‍डरपास के ऊपरी सतह पर अभी ब्‍लैक टॉप बिछाने का काम बाकी है। संभवत: इसी सप्‍ताह में इस काम को पूरा करके चार मूर्ति अण्‍डरपास के आधे काम को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यह मार्ग लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं, अण्‍डरपास के निर्माण का कार्य अभी जारी है। प्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो संभवत: मार्च 2026 तक चारमूर्ति अण्‍डरपास पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। यहां लगभग छ: महीनों में चार मूर्ति चोराहा पूरी तरह से जाम मुक्‍त हो जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद एवं ग्रेटर नोएडा की ओर आने जाने वाले वाहन बिना ट्रेफिक में फंसे यहां से गुजर सकेंगे।

दरअसल, चार मूर्ति गोलचक्‍कर 130 मीटर सड़क के पहले छोर पर स्थित है। यह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली अहम सड़क है। इस सड़क को जिले की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। भविष्‍य में यह नोएडा और गाजियाबाद को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। वर्तमान में इस सड़क से होकर नोएडा और गाजियाबाद की ओर से प्रतिदिन लाखों वाहन ग्रेटर की यात्रा करते हैं। जिससे यहां जाम की भीषण समस्‍या बनी रहती है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में तेजी से बढ़ती जनसंख्‍या लगातार जाम की समस्‍या को बढ़ा रही है। जाम की समस्‍या को देखते हुए प्राधिकरण ने इस सड़क के चौड़ीकरण पर तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं, बस-वे का भी निर्माण चल रहा है। इसके अतिरिक्‍त 130 मीटर सड़क पर तिलपता गोलचक्‍कर से लेकर डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर के फ्लाईओवर तक सर्विस रोड़ का भी निर्माण किया जा रहा है। सर्विस रोड़ दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ी होगी।

Related Articles

Back to top button