ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

भनौता गांव में 65 हजार वर्ग मीटर में फैले अवैध निर्माण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराई मुक्त

Panchayat 24 :  अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर गरजा है। वीरवार को भनौता गांव में प्रकधिकारण के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने 130 करोड़ कीमत की 65 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मायके पर मौजूद रहा।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाकर कर ध्वस्तीकारण की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। वीरवार सुबह को एक बार फिर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन जी रवि कुमार एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर श्रीलक्ष्मी वाई के मार्गदर्शन में वर्क सर्किल-2 के अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत भनौता में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने भनौता स्थित खसरा संख्या 131, 207, 228, 294, 295 एवं 296 में लगभग 65 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

इस ध्वस्तीकरण अभियान का नेतृत्व महाप्रबंधक (परियोजना) श्री ए.के. सिंह एवं विशेष कार्याधिकारी रामनयन ने किया। कार्रवाई के दौरान वर्क सर्किल-2 के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने पूरी तत्परता से सहयोग प्रदान किया।

प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने यह स्पष्ट कहा है कि अधिसूचित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Related Articles

Back to top button