नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यीडा और जिला प्रशासन को कर दिया बैचेन, जानिए क्या है पूरा मामला ?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की In the review meeting of the construction work of Noida International Airport, Chief Minister Yogi Adityanath made YIDA and the district administration restless, know what is the whole matter?समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यीडा और जिला प्रशासन की बैचेनी बढ़ा दी

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडिया एक्सपो मार्ट एण्ड सेंटर में आयोजित होने वाले सेमी कॉम 2024 के आयोजन में हिस्सा लेने ग्रेटर नोएडा पहुंचे। वह सीधे जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की साइट पर पहुंचे। वहां उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। एयरपोर्ट साइट पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में जुड़ी संस्थाओं एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्यागिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने एक ऐसा उदाहरण पेश कर दिया जिससे यीडा और जिला प्रशासन द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर ऑल इज वेल का आवरण टूट गया। यह उदाहरण पेश कर मुख्यमंत्री ने इशारों ही इशारों में जिला प्रशासन और यीडा के सामने एक काम करने का एक पैमाना सेट कर दिया। इससे इन दोनों ही संस्थाओं की बैचेनी बढ़ा दी है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट केन्द्र और राज्य सरकारों का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट से दोनों ही सरकारों के सपने जुड़े हुए हैं। इसके बावजूद नोएडा इंटरेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में लगातार देरी हो रही है। एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट उडाने की तारीख को तीसरी बार आगे बढ़ाकर अप्रैल 2025 कर दिया गया है। जानकारों की माने तो इस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उडान शुरू होने की समय सीमा को लगातार आगे बढ़ाए जाने से केन्द्र और राज्य सरकारें खुश नहीं है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में जेवर में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बड़ा मुद्दा था। भाजपा एयरपोर्ट निर्माण के मुद्दे को लेकर गई थी। इसका पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा आसपास के चुनाव क्षेत्रों में भाजपा को काफी लाभ भी मिला था।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?
समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मुख्यमंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए यूपीडा (उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण) के अनुभव से लाभ उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूपीडा को भूमि अधिग्रहण का काफी अनुभव है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जेवर की भूमि के अधिग्रहण के लिए संबंधित अधिकारी यूपीडा के अनुभव का लाभ प्राप्त करें।
मुख्यमंत्री द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने वाले यीडा एवं जमीन मुहैया कराने वाले जिला प्रशासन के काम करने के तरीके पर यूपीडा के तरीके को बेहतर माना है। अर्थात मुख्यमंत्री यूपीडा के काम से पूरी तरह संतुष्ट है और उनके काम की तारीफ की, जबकि जिला प्रशासन और यीडा के काम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है मुख्यमंत्री के इस निर्देश में संकेत भी छिपा हुआ है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट संकेत दिए कि भविष्य में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों पर शासन स्तर से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो तुरन्त शासन स्तर पर अवगत कराया जाए जिससे उसका समय पर निस्तारण हो सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों कसे स्पष्ट निर्देश दिए कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण करने में समस्या आ रही है वहां जिले के उच्च अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामवासियों से संवाद कर समस्याओं का समाधान तलाशें। और शांतिपूर्ण तरीके से भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण कराएं। अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें की कोई भी बाहरी व्यक्ति ग्रामवासियों को भूमि अधिग्रहण के संबंध में भ्रमित ना कर सके।
योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी मार्गों को जोड़ने पर बल दिया। कार्ययोजना बनाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रेल, मेट्रो तथा अन्य परिवहन सुविधा का तेजी से विकास किया जाए, ताकि एयरपोर्ट के साथ ही रेल, मेट्रो तथा अन्य परिवहन सुविधा भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पर मल्टी लेवल पार्किंग का भी निर्माण की बात कही जिससे आने वाले यात्रियों को असुविधा न हो।