अवैध निर्माण पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, मुक्त कराई 120 करोड़ी कीमत की जमीन
Greater Noida Authority's bulldozer attacked illegal construction, land worth Rs 120 crore freed

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने बिसरख और चौगानपुर में बुलडोजर चलाकर 120 करोड़ की कीमत की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद रहा। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि बिना जांचे परखे जमीन खरीदकर अपनी गाढ़ी कमाई को खतरे में न डाले।
क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि खेड़ा चौगानपुर गांव ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में स्थित है। कुछ कॉलोनाइजर यहां प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनी बसा रहे थे। परियोजना विभाग की टीम ने मंगलवार को यहां पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर 40 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान घंटों चली कार्रवाई में पांच जेसीबी तथा एक डंपर काम में लाया गया। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि बिसरख में अधिग्रहित जमीन पर भी अवैध कब्जा किया जा रहा है। प्राधिकरण की टीम ने मंगवार को यहां पहुंचकर 20 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने लोगों से अपील की है कि इन कालोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।