ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणदादरी विधानसभा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बदलेगा दादरी की तस्‍वीर, अधिकारियों की टीम ने किया मुआयना, इन विकास कार्यों के बाद बदल जाएगी दादरी की तस्‍वीर ? ?

Greater Noida Authority will change the picture of Dadri, team of officers inspected, will the picture of Dadri change after these development works? ?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा फेस-दो के विस्‍तार के साथ ही ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की दादरी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई है। प्राधिकरण क्षेत्र के विकास कार्यों को भी तवज्‍जो दे रहा है। इसी का परिणाम है कि दादरी नगर को भी क्षेत्र के विकास से जोड़ने के लिए प्राधिकरण ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। इस कड़ी में प्राधिकरण दादरी के उच्‍च अधिकारियों की एक टीम ने दादरी नगर का निरीक्षण कर नगर की समस्‍याओं को जाना। इन समस्‍याओं के समाधान के लिए जल्‍द ही प्रयास शुरू करने का भी प्राधिकरण ने आश्‍वासन दिया है। विशेष रूप से दादरी नगर की दो बड़ी समस्‍याओं के समाधान के लिए टीम ने प्रतिबद्धता दिखाई है। यदि यह दोनों काम प्राधिकरण द्वारा करा दिए जाते हैं तो दादरी नगर के विकास को पंख लग जाएंगे।

क्‍या है पूरा मामला ?

बता दें कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने हाल ही में नगर की लाइफ लाइन माने जाने वाले रेलवे रोड़ के निर्माण को स्‍वीकृति प्रदान कर दी है। जल्‍द ही दादरी रेलवे फलाई ओवर से लेकर जीटी रोड़ तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगाी। दादरी नगर की समस्‍याओं के संज्ञान में आने के बाद सीईओ ने एसीईओ श्रीलक्ष्‍मी वीएस को दादरी नगर का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। हाल ही में एसीईओ श्रीलक्ष्‍मी वीएस के नेतृत्‍व में अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्‍डल दादरी पहुंचा था। दादरी नगरपालिका चैयरमेन गीता पंडित एवं नगर के लोगों के साथ टीम ने दादरी नगर की समस्‍याओं का जाना।

दो समस्‍याओं को प्राथमिकता पर किया जाएगा समाधान

एसीईओ श्रीलक्ष्‍मी वीएस के नेतृत्‍व में की प्राधिकरण की टीम ने दादरी नगर के जल निकासी और रेलवे रोड़ को जीटी रोड़ से जोड़ने वाले नहर बाइपास की एक अन्‍य पटरी के निर्माण पर सहमति जताई है। दोनों कार्यों के संबंध में एसीईओ सीईओ एनजी रवि कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। इसके बाद इन कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

नहर बाईपास से नगरपालिका हटवाएगी अतिक्रमण

दरअसल, लगभग एक किमी लंबे दादरी नगर बाईपास  की एक पटरी पर सड़क का निर्माण हो चुका है। वहीं, दूसरी पटरी पर कई स्‍थानों पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हो चुका है। कई स्‍थानों पर नहर की मुख्‍य धारा का भी अतिक्रमण किया गया हे। प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका से इस अतिक्रमण को लेकर चर्चा की। नगरपालिका चैयरमेन ने जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण को हटवाने का आश्‍वासन दिया है।

आईआईटी विशेषज्ञों की टीम करेगी जल निकासी का अध्‍ययन

एसीईओ श्रीलक्ष्‍मी वीएस के अनुसार दादरी नगर, विशेष रूप से रेलवे रोड़ स्थित एक दर्ज से अधिक कॉलोनियों की जल निकासी की बड़ी समस्‍या सामने आई है। पैट्रोल पम्‍प से रेलवे स्‍टेशन की ओर की जमीन का स्‍तर नीचा है। ऐसे में इस और यहां जल भराव की अधिक समस्‍या है। यहां से जल निकासी की कोई पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था भी नहीं है। समस्‍या समाधान के लिए आईआईटी के विशेषज्ञों की टीम दादरी नगर का निरीक्षण कर अध्‍ययन करेगी। इसके बाद समस्‍या का समाधान तलाशा जाएगा।

Related Articles

Back to top button