शहर में कूड़ा फेंकने वालों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्त, कूड़े की जाँच करने के बाद होगी कार्रवाई
Greater Noida Authority strict on those throwing garbage in the city, action will be taken after checking the garbage

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्राधिकरण अब और सख्त हो गया है। सड़क किनारे, ग्रीन बेल्ट और सेक्टरों के आसपास कचरा फेंककर गंदगी फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की तैयारी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे कूड़ा गाड़ी पर न देने वाले घरों की सूची तैयार करें। इसके साथ ही सेक्टरवासियों की मदद से उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। टीम कूड़े में से सुराग निकालकर दोषियों तक पहुंच रही है और मौके पर ही चालान किया जा रहा है। इस मुहिम में स्थानीय निवासी भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के आदेशानुसार, लंबे समय से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग गीले व सूखे कचरे का अलगाव नहीं कर रहे और खुले में फेंककर गंदगी फैला रहे हैं। प्राधिकरण का कहना है कि यदि चालान की कार्रवाई के बाद भी लोग नहीं सुधरे तो उनकी तस्वीरें सेक्टर के गेट अथवा आरडब्ल्यूए कार्यालय में चस्पा की जाएंगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा बेहद सुंदर नगरी है। इसे स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी नागरिकों से आग्रह है कि गीले व सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग डस्टबिन रखें और कचरे को केवल कूड़ा गाड़ी में ही डालें।