ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करा दी सरकार की किरकिरी, सपा ने योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Greater Noida Authority brought disrepute to the government, SP took a dig at Yogi Adityanath, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए गौतम बुद्ध नगर के विकास के मॉडल के रूप में पेश करती है। गौतम बुद्ध नगर में देश विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण हैं। गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। यहां पर बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश हो रहा है। योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर पर विशेष नजर रखते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गौतम बुद्ध नगर, विशेषकर ग्रेटर नोएडा की क्या महत्ता है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने न केवल ग्रेटर नोएडा को लेकर चली आ रही धारणा को तोड़ा है, बल्कि एक दर्जन से अधिक बार वह ग्रेटर नोएडा आ चुके हैं। लेकिन इस बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की उदासीनता के कारण उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है। विपक्ष सरकार के विकास मॉडल पर सवाल उठा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में डीएससी अर्थात दादरी-सूरजपुर-छलैरा मार्ग पर स्थित हल्द्वानी मोड पर सड़क का बुरा हाल है। मुख्य मार्ग के बीचों बीच गहरे गड्डे बने हुए हैं। ऊपर से यहां पर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जल भराव रहता है। ऐसे में वाहन चालकों के लिए यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। मंगलवार को इस मार्ग पर एक वाहन गड्डे में पलट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें : समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो
इस वीडियो को समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि योजी जी नोएडा और ग्रेटर नोएडा बहुज जाते हैं। वहां पर जाकर विकास के तमाम दावें करते हैं। भाषण देते हैं। उद्योगपतियों को ईज ऑफ डूइंग का भाषण देकर बोर करते हैं। जबकि भ्रष्टाचार, अपराध और अव्यवस्था योगी जी के कार्यकाल में अपने चरम पर है। ग्रेटर नोएडा के कथित योगीराज अर्थात भाजपा सरकार के विकास की तस्वीर देखिए। इस वीडियो को कई स्थानीय पत्रकारों और नागरिकों ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।