ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज से चार छात्रों के गायब होने के बाद सक्रिय हुआ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, पुलिस की छ: टीमें तलाश में जुटी

Greater Noida Authority became active after the disappearance of students from Gautam Buddha Balak Inter College, six police teams engaged in search

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज से एक दिन पूर्व 11वीं कक्षा के चार छात्रों के गायब होने की खबर के बाद ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण भी सक्रिय हो गया है। वीरवार को एसीईओ प्रेरणा सिंह के नेतृत्‍व में एक टीम बालक इंटर कॉलेज पहुंची। टीम ने बालक इंटर कॉलेज की सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया तथा छात्रों की सुरक्षा के लिए इंटर कॉलेज के संपूर्ण परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की बात कही। जल्‍द ही इस दिशा में काम शुरू किया जाएगा। वहीं, पुलिस की छ: टीमें छात्रों की तलाश में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को छात्रों के संंबंध में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, सेंट्रल नोएडा की ईकोटेक-तीन कोतवाली क्षेत्र में स्थित गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले दादरी, अलीगढ़, गाजियाबाद और गोरखपुर चार छात्र बुधवार सुबह गायब हो गए थे। कॉलेज प्रबंधन ने शुरू में छात्रों के गायब होने की खबर को छिपाया और अपने स्‍तर से छात्रों की तलाश की। शाम को छात्रों के परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। चार छात्रों के कॉलेज के हॉस्‍टल से गायब होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस तुरन्‍त छात्रों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने छात्रों के कुछ सहपाठियों से भी पूछताछ की। पुलिस की छ: टीमें छात्रों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस की टीमें गुरूग्राम और अलीगढ़ आदि स्‍थानों पर छात्रों की तलाश कर रही हैं। सूत्रों के पुलिस को छात्रों के आगरा और फिरोजाबाद में होने की बात भी पता चली है।

हॉस्‍टल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

पुलिस के अनुसार इस पूरे प्रकरण में गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज एवं हॉस्‍टल प्रंबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। पुलिस के अनुसार छात्र सुबह लगभग 7 बजे हॉस्‍टल से गायब हुए थे। लेकिन पुलिस को मामले की सूचना लगभग 12 घंटे बाद पता चली। यह भी पता चल रहा है कि हॉस्‍टल से पूर्व में भी छात्र गायब होने की घटना घटी थी। इसके बावजूद प्रबंधन ने छात्रों की निगरानी में लापरवाही बरती। वहीं, हॉस्‍टल के वार्डन नरेश कुमार ने बताया कि छात्र मॉरनिंग वॉक के लिए जाते थे। सर्दी के कारण छात्रों को बालक इंटर कॉलेज परिसर से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। बीते बुधवार को  कोहरे के कारण सभी छात्र हॉस्‍टल में ही थे। मौका पाकर चारों छात्र हॉस्‍टल से बाहर निकल गए। कोई भी छात्र मुख्‍य दरवाजे से बाहर नहीं निकला। प्रतीत होता है कि सभी छात्र दीवार कूदकर बाहर निकले हैं।

पुलिस की : टीमें  बालक इंटर कॉलेज से गाय‍ब हुए छात्रों की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पूरे प्रकरण में बालक इंटर कॉलेज एवं हॉस्‍टल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई हैं।

————– शक्ति मोहन अवस्‍थी, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा

Related Articles

Back to top button