ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हापुड़ के अकडौली गांव में बनने वाले जिला कारागार और रिजर्व पुलिस लाइन पर लगाई मुहर
Greater Noida Authority approves District Jail and Reserve Police Line to be built in Akdauli village of Hapur

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जिला हापुड़ में बनने वाले जिला कारागार और रिजर्व पुलिस लाइन का रास्ता साफ कर दिया है। प्राधिकरण ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके बाद हापुड़ जिले का जिला कारावास और रिजर्व पुलिस लाइन का अकड़ौली गांव के पास निर्माण शुरू हो जाएगा। हापुड़ पुलिस की ओर से यह प्रस्ताव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास आया था।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नए मास्टर प्लान के अनुसार ग्रेटर नोएडा फे-2 प्रस्तावित है। ग्रेटर नोएडा फे-2 दादरी तहसील के साथ हापुड़ जिले के भी कुछ गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। हापुड़ पुलिस के पास स्थाई जिला कारागार एवं रिजर्व पुलिस लाइन नहीं थी। इसके लिए अकड़ौली के पास जमीन को चिन्हित किया गया था। लेकिन अकड़ौली गांव ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित गांवों की सूची में शामिल है। ऐसे में यहां जिला कारागार और जिला रिजर्व पुलिस लाइन का निर्माण करने से पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से एनओसी प्राप्त करना अनिवार्य था। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास प्रस्ताव भेजा गया। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 135वीं बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि हापुड़ जिला कारागार और जिला रिजर्व पुलिस लाइन के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक मे इसको स्वीकृति प्रदान कर दी है।