प्रोत्साहन बड़ी बात है : उत्कृष्ट कार्य के लिए लिपिक को किया गया सम्मानित, जीडीए सचिव ने दिया प्रशस्ति पत्र
Incentive is a big thing: Clerk honored for excellent work, GDA Secretary gave a certificate of appreciation

Panchayat 24 : गायिजाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राधे श्याम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। हाल ही में एक समीक्षा बैठक में लिपिक के कार्य पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने संतुष्टि जताई थी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वस्त ने प्राधिकरण से जुड़े आवंटियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ”पहल” पोर्टल लांच किया था। पोर्टल के माध्यम से आवंटी घर बैठे ही अधिक से अधिक प्राधिकरण की योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। उपाध्यक्ष ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक में बिल्डिंग सेक्शन को दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति का अवलोकन किया गया। कुछ लोगों के कार्य की गति बहुत धीमी थी। इसको लेकर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, कुछ लिपिकों के कार्य संपादन की गति बहुत शानदार पाई गई। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया। इस कड़ी में कॉमर्शियल सेक्शन के लिपिक राधे श्याम को प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा प्र्शस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।