सरकार ने 774 चिकित्सकों के खिलाफ किया कड़ी कार्रवाई का फैसला , जानिए क्या है पूरा मामला ?
Government has decided to take strict action against 774 doctors, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : उत्तर प्रदेश सरकार चिकित्सा विभाग में कार्यरत 774 चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। सरकार इन सभी चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर बर्खास्त करेगी। इस बात की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। डयूटी से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों को सरकार द्वारा चिन्हित कर लिया गया है।
बृजेश पाठक ने कहा कि पूर्व की सरकार में चिकित्सकों ने मनमानी की। चिकित्सकों ने अस्पतालों से मुंह मोड़ लिया था। अस्पतालों में चिकित्सकों की सीट खाली पड़ी रहती थी जबकि मरीज उनका इंतजार करते थे। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि साल 2017 से पूर्व चिकित्सा विभाग की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है। दवाओं का अभाव होता था। मशीने काम नहीं करती थी। चिकित्सक अस्पतालों से अनुपस्थित रहते थे। उन्होंने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले 774 चिकित्सकों को चिन्हित किया है। यह सभी लगातार अपनी डयूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं। यह इन चिकित्सकों का अक्षम्य अपराध है। इन्हें बर्खास्त किया जा रहा है।