अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

यति नरसिंहानंद सरस्‍वती महाराज के बयान के बाद बने माहौल पर योगी आदित्‍यनाथ का स्‍पष्‍ट संदेश, विरोध के नाम पर अराजकता स्‍वीकार नहीं

Yogi Adityanath's clear message on the atmosphere created after the statement of Yeti Narasimhanand Saraswati Maharaj, anarchy in the name of protest is not acceptable

Panchayat 24 : गाजियाबाद के डासना शक्ति पीठ मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के बायान के बाद गाजियाबाद सहित देश के दूसरे हिस्‍सों में बने तनावपूर्ण माहौन के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंंत्री योगी आदित्‍यनाथ सामने हाए हैं। उन्‍होंने पूरे माहौल पर अहम प्रतिक्रिया दी है। उनकी प्रतिक्रिया कानून का राज कायम करने में काफी अहम मानी जा रही है। योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍पष्‍ट करते हुए कहा है कि विरोध के नाम पर किसी भी कीमत पर अराजकता को सहन नहीं किया जाएगा। यदि किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।

दरअसल, त्‍योहारों के मौसम में जिस तरह से विरोध के नाम पर उग्र प्रदर्शन कर रही है, उससे प्रदेश में सरकार सतर्क हो गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि किसी भी जाति, मत, मजहब या फिर संप्रदाय के आराध्‍यों, साधु, संतों और आराध्‍यों पर किसी भी तरह की टीका टिप्‍पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को उन्‍होंने मुख्‍य सचिव, डीजीपी और अपर मुख्‍य सचिव गृह तथा अन्‍य विभागों के आला अधिकारियों के संग कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा बैठक की।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सभी समाज के महापुरूषों का सम्‍मान सभी नागरिकों को करना चाहिए। लेकिन किसी के प्रति आस्‍था के लिए बाध्‍य नहीं किया जा सकता है। यदि कोई भी व्‍यक्ति महापुरूषों, देवी, देवता अथवा सम्‍प्रदाय की आस्‍था के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी करता है तो वह कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। विरोध प्रदर्शन के नाम पर किसी भी व्‍यक्ति को अराजकता फैलाने, तोड़फोड़ आगजनी को कतई स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने जिला प्रशासन को आगामी शरदीय नवरात्रि विजयदशमी के पर्व पर हर कीमत पर शांति और सौहार्द बनाए रखा जाए। यदि कोई माहौज को बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उन्‍हें चिन्हित किया जाए। उनसे कठोरता से निपटा जाए। महिला सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर पैदल गश्‍त की जाए। पीआरवी 112 की गश्‍त को बढ़ाया जाए।

Related Articles

Back to top button