दादरी विधानसभा

खुशखबरी : जल्‍दी ही दादरी के और करीब पहुंचेगी मैट्रो, डिपो स्‍टेशन से बोड़ाकी रेलवे स्‍टेशन रूट को कैबिनेट की हरी झंडी

Good news: Metro will soon reach closer to Dadri, Cabinet gives green signal to Depot Station to Bodaki Railway Station route.

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र में मेट्रो के आगमन की राह तक रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍वा लाइन मेट्रो के विस्‍तार को उत्‍तर प्रदेश कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद मेट्रो का डिपो स्‍टेशन से बोड़ाकी रेलवे स्‍टेशत तक पहुंचने का रास्‍ता साथ हो गया है। इस रूट के बनने के बाद नोएडा सेक्‍टर-1 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित डिपो स्‍टेशन तक चलने वाली एक्‍वालाइन मेट्रो बोड़ाकी रेलवे स्‍टेशन तक पहुंचेगी। कैबिनेट बैठक में मंगलवार को यह फैसला लिया गया।

मेट्रो के इस कॉरिडोर विस्‍तार की डीपीआर तैयार की जाएगी। कुल 2.6 किमी लंबे इस कॉरिडोर विस्‍तार पर लगभग 416.34 करोड़ का खर्च आएगा। इस लागत का 20 प्रतिशत केन्‍द्र सरकार वहन करेगी। वहीं, 20 प्रतिशत राज्‍य सरकार वहन करेगी। अतिरिक्‍त 60 प्रतिशत लोन से अर्जित की जाएगी। हालांकि शुरूआती चरण में चार कोच की मेट्रो चलाई जाएगी। ऐसा मेट्रो संचालन पर आने वाले खर्च को देखते हुए किया जाएगा। यात्रियों की संख्‍या में इजाफा होने के बाद इस रूट पर कोच की संख्‍या बढ़ाई जाएगी।

बोड़ाकी बनेगा ट्रांसपोर्ट मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब

दरअसल, ग्रेटर नोएडा देश एवं विदेश के नक्‍शे पर अपने विकास के लिए निवेशकों के आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है। इसके बावजूद यहां पर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटि बहुत बेहतर नहीं है। यहां तक कि लोगों को रेलवे सफर के लिए गाजियाबाद एवं दिल्‍ली जाना पड़ता है। इसके चलते ग्रेटर नोएडा में मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के विकास की रूपरेखा तैयार की गई है। इसके लिए बोड़ाकी को चुना गया है।

बोड़ाकी में रेलवे टर्मिनल बाया जाएगा। इसके नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को रेलवे के सफर में सुविधा होगी। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्‍तर भारत के लिए यहीं से रेल मुहैया हो सकेंगी। यात्रियों के लिए यहां होटल भी बनाए जाएंगे।इसके अतिरिक्‍त यहां पर एक अंतर्राष्‍ट्रीय बस अड़डा भी प्रस्‍तावित है। इसके अतिरिक्‍त मेट्रो, हाई स्‍पीड ट्रेन, बस और अन्‍य माध्‍यमों से बोड़ाकी रेलवे स्‍टेशन को जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा।

बोड़ाकी के आसपास के गांवों कटेहरा, चिटेहरा, पल्‍ला, दतावली आदि गांवों की 478 हेक्‍टेयर जमीन पर मल्‍टी लॉजिस्टिक हब और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाऊनशिप भी बसाई जा रही है। इसके लिए किसानों की जमीन प्राधिकरण जुटा रहा है। इसके लिए किसानों ने बड़े पैमाने पर किसानों की जमीन की सीधे रजिस्‍ट्री की है। जिन किसानों ने जमीन नहीं दी हैं उनका प्राधिकरण अधिग्रहण करेगा।

इन्‍हें मिलेगा लाभ 

उत्‍तर प्रदेश कैबिनेट के नोएडा सेक्‍टर-51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो तक चले वाली मेट्रो कॉरिडोर रूट को बोड़ाकी तक पहुंचाने से दादरी तथा आसपास के लोगों को बड़ा लाभ होगा। यहां के लोगों को मेट्रो का सफर करने के लिए पहले ग्रेटर नोएडा या फिर गाजियाबाद जाना होता था। इसके अतिरिक्‍त हापुड, बुलन्‍दशहर, और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश से दिल्‍ली जाने वाले हजारों यात्रियों को भी प्रतिदिन इसका लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button