जिला प्रशासन

अच्‍छी खबर : विदेश में नौकरी करने का है सपना तो आपके काम की है यह खबर, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Good news: If you dream of working abroad, then this news is useful for you. Know what is the whole matter ?

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : कई बार विदेश में रोजगार की चाहत रखने वाले युवा कबूतरबाजी और फर्जी एजेंटों के जाल में फंसकर अपना जीवन संकट में डालते हैं। यदि आप भी विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और फर्जी एजेंटों से भी बचना चाहते हैं तो सरकार आपके लिए बेहतर संभावनाएं मुहैया करा रही है। उत्‍तर प्रदेश सरकार यूएई और ओमान जैसे देशों में रोजगार के अवसर मुहैया करा रही है। हालांकि इससे पूर्व इच्‍छुक व्‍यक्ति को तय प्रक्रिया का पालन करना होगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश सरकार के रोजगार पोर्टल के माध्‍यम से यूएई और ओमान में रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्‍ध हैं। उन्‍होंने बताया कि पोर्टल पर कुशल, अकुशल एवं अर्द्धकुशल अभ्‍यार्थियों के लिए लगभग 10,655 रिक्तियां प्राप्‍त हुई हैं।

किन पदों पर होंगी भर्तियां ?

जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री के अनुसार इर रिक्तियों में सुपरवाइज़र राइसिंग, कैंप बॉस, मोबाइल पंप ऑपरेटर, स्टील फिक्सर, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, शटरिंग कारपेंटर, बाइक राइडर, एवं इलेक्ट्रीशियन जैसे पैशेवर पद शामिल हैं। आवेदकों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आई.टी.आई. या स्नातक योग्यता रखने वाले लोग शामिल हो सकते हैं। इनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

मनीषा अत्री के अनुसार इच्‍छुक आवेदक रोजगार संगम पोर्टल (www.rojgarsangam.up.gov.in) पर Jobseeker के रूप में पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के अनुसार साक्षात्कार में प्रतिभाग कर विदेश में सेवायोजन का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण या आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय (आर.आई. सेंटर), झुंडपुरा सेक्टर-11, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button