दादरी विधानसभा

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लिए अच्‍छी खबर : क्रॉसिंग रिपब्लिक होकर से 130 मीटर की रोड़ सहित कई सड़कों को किया जाएगा दुरूस्‍त, खर्च होंगे 43 करोड़

Good news for Greater Noida West: Many roads including 130 meter road through Crossing Republic will be repaired, Rs 43 crore will be spent.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट क्षेत्र में रखरखाव के अभाव में दम तोड़ रहे विकास कार्यों की हालत जल्‍द ही दुरूस्‍त होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में विकास के कामों के रखरखाव के लिए जल्‍द ही तेजी से काम शुरू करेगा। प्राधिकरण ने ऐसे 30 कार्यों को चिन्हित किया है जिनके ऊपर 43 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। अगले महीने प्राधिकरण इस सभी कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। इनमें 130 मीटर को क्रॉसिंग रिपब्लिक से जोड़ने वाली सड़क महत्‍वपूर्ण है।

क्‍या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व गांवों में विकास व रखरखाव के कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग ने30 कार्यों के लिए 43 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक हिमांशु वर्मा के अनुसार जिन 30 कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं, उनमें  सेक्टर-10 व 12 की 24 मीटर रोड की री-सर्फेसिंग के कार्य पर लगभग सात करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। वहीं,  लखनावली गांव में सीसी रोड व नाली के कार्य पर 1.42 करोड़, घोड़ी-बछेड़ा में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों और और 60 मीटर चौड़े संपर्क मार्ग का अवशेष कार्य 1.8 करोड़ खर्च करके बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त  ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेें 130 मीटर रोड से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक 45 मीटर रोड का चौड़ीकरण और ड्रेन का निर्माण, सेक्टर चाई फोर स्थित एस-एसटी हॉस्टल में 2 वर्ष के लिए स्वीपिंग और क्लीनिंग के कार्य, सेक्टर म्यू टू स्थित 29.76 मीटर के फ्लैटों के रिपेयर का कार्य, कासना व सिरसा में 6 प्रतिशत आबादी के विद्युतीकरण का कार्य,सेक्टर जीटा से ओमीक्रॉन टू एवं 3 के जंक्शन तक 130 मीटर रोड का सौंदर्यीकरण व तीन वर्ष तक के लिए मेनटेनेंस के कार्य आदि शामिल हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार सख्‍त निर्देश देते हुए कहा है कि तय समय सीमा में सभी कार्य होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button