ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 64 गांवों के लिए अच्छी खबर, दूर होगी बड़ी शिकायत, जानिए क्‍या है प्राधिकरण का फैसला ?

Good news for 64 villages of Greater Noida Authority, major complaints will be resolved, know what is the decision of the authority?

Panchayat 24 :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जेवर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 64 गांवों में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइटें लगाने का फैसला लिया है। साथ ही रोजा याकूबपुर और खोदना खुर्द के आबादी भूखंडों में विद्युतीकरण और स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मंजूरी मिल गई है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर गांवों व सेक्टरों में अंधेरे वाले स्थानों यानी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। एसीईओ प्रेरणा सिंह की निगरानी में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने इस अभियान को तेज कर दिया है।

3740 स्ट्रीट लाइटें और 80 हाईमास्ट लगेंगी

वरिष्ठ प्रबंधक अजित भाई पटेल (वर्क सर्किल-3) ने जानकारी दी कि इन 64 गांवों में 3740 स्ट्रीट लाइटें और 80 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। हाईमास्ट लाइटें खासतौर पर श्मशान घाट, कब्रिस्तान, खेल मैदान, बारातघर, चौराहों और स्कूलों में लगाई जाएंगी। परियोजना के लिए कंपनियों का चयन कर लिया गया है और उन्हें कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

रोजा याकूबपुर और खोदना खुर्द को भी मिलेगा लाभ

छह फीसदी आबादी भूखंड वाले रोजा याकूबपुर और खोदना खुर्द में भी अब रोशनी पहुंचेगी। यहां विद्युतीकरण और स्ट्रीट लाइट लगाने की परियोजना को एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा।

सेक्टरों में चलाया गया सुधार अभियान

इसके अलावा, वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम ने सेक्टर अल्फा वन व टू, बीटा वन व टू, गामा वन व टू, डेल्टा वन, टू व थ्री और ईटा वन व टू में अभियान चलाकर खराब स्ट्रीट लाइटों और हाईमास्ट लाइटों को ठीक कराया है।

“प्राधिकरण की विद्युत अभियांत्रिकी टीम ने ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर लिए हैं। इन स्थानों पर जल्द ही स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइटें लगेंगी, जिससे गांवों और सेक्टरों की सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ेगी। विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि तय समयसीमा में कार्य पूरा किया जाए।”

प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास  प्राधिकरण


ग्रेटर नोएडा के गांवों और शहरी इलाकों में रोशनी बढ़ने से न सिर्फ सुरक्षा में इजाफा होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण के इस कदम की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।

Related Articles

Back to top button